परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – अपर जिलाधिकारी सुनंदु सुधाकरन
केंद्रों की निगरानी हेतु कलेक्ट्रेट मुख्यालय में बना है लाइव कंट्रोल सेंटर, 5952 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा प्रथम दिन सकुशल संपन्न हो गई। PET परिक्षा हेतु आयोग द्वारा जिले के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरन को नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें कुल अभ्यर्थियों की संख्या 17568 है। आज पहले दिन 8784 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। जिसमें से 5952 (67.75%) अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे बाकी 2832 (32.25%) परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की परेशानी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए गए, जिससे उन्हें सारी जानकारी मिल सके।

शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरन के कुशल नेतृत्व में प्रथम दिन सकुशल संपन्न हो गई। गौरतलब है की PET परिक्षा हेतु आयोग द्वारा जिले के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरन को नियुक्त किया गया था। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के साथ परिक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। जहां शांतिपूर्ण परीक्षा CCTV की निगरानी में चलती पायी गयी।

नोडल अधिकारी सुनंदू सुधाकरन ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सघन निगरानी हेतु कलेक्ट्रेट मुख्यालय में लाइव जिला कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जहां से क्षण प्रतिक्षण निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।

दूसरे जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर एक एक हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जहां अभ्यर्थी के सहायतार्थ 4 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। साथ ही सड़क परिवहन विभाग द्वारा भीड़ के दृष्टिगत लगभग 25 अतिरिक्त बसों के साथ 80 बसों का संचालन किया जा रहा है। सभी जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गये हैं जो दोनों दिन अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी देगें।