हालांकि पुलिस जांच की बात कहकर कुछ भी बताने से कर रही है इनकार
मेडिकल कॉलेज के कैमरों ने खोला चोरों का राज
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिले में मेडिकल कॉलेज समेत अन्य स्थानों पर हुई चोरी में करीब 30 से अधिक बाइकों को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी काफी समय से बाइक चोरी कर रहे थे। पुलिस द्वारा डीसीएम में भरे बाइकों के टुकड़े बरामद हुए। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों से चोरी गईं करीब 30 बाइकें एसओजी और पुलिस ने बरामद की हैं। मेडिकल कॉलेज कर्मी सहित पांच लोग पुलिस हिरासत में हैं।उनकी निशानदेही पर कुछ दुकानों से चोरी की बाइकें बरामद कीं।इन्हें काटकर कई हिस्सों में बांट दिया गया था।हालांकि पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।

गौरतलब है की मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से अक्सर वाहन चोरी हो रहे थे। स्वास्थ्य कर्मियों की बाइकें भी चोरी जा चुकी थीं। आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा था। एसपी ने खुलासे में पुलिस समेत एसओजी को भी लगा रखा था।मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस चोरों तक पहुंच गई। इसमें स्वास्थ्य कर्मी के शामिल होने का भी खुलासा हुआ।

पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।चोरों की निशानदेही पर बरामद बाइकों को डीसीएम में भरवाकर पुलिस कोतवाली ले गई। हालांकि पुलिस जांच की बात कहकर कुछ भी बताने से इनकार करती रही। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी प्रेम पाल ने खुलासे की बात तो स्वीकारी, लेकिन लिखा-पढ़ी की बात कहकर जानकारी देने से टाल गए।