ग्रामीण बोले – निशुल्क जांच शिविर के आयोजन से बिना अस्पताल गए आंख की हो गई जांच
बांदा/ बबेरू। (भानु प्रभात ब्यूरो) ग्राम पंचायत मऊ के सचिवालय भवन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें गांव के सभी लोगों की नेत्र जांच की गई। ग्रामीणों की जांच श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम के द्वारा की गई। सभी ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनकी देखरेख में शिविर के आयोजन से बिना अस्पताल गए आंख की जांच हो गई।
बबेरू तहसील के कमासिन ब्लॉक के ग्राम पंचायत मऊ के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कांत मिश्रा उर्फ राजू महाराज के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मिनी सचिवालय में किया गया। जिसमें श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय लोगों की जांच की। साथ ही जो व्यक्ति ऑपरेशन योग्य थे। उनको एंबुलेंस द्वारा निशुल्क दवा के लिए जानकी कुंड ले गए। जांच शिविर में आंखों के ड्राफ्ट एवं शुगर की जांच भी की गई।
ग्राम पंचायत मऊ के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कांत मिश्रा के द्वारा ऐसे परोपकारी कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। जिससे सभी ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता को निशुल्क तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इसके लिए प्रधान प्रतिनिधि का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही हम सब लोग इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगें।