लखनबाबू तथा प्रीति को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाँदा के लिए किया रिफर
चालक सहित तीन हुआ घायल
पैलानी। (भानु प्रभात ब्यूरो) सिकहुला में बच्चा बचाने के चक्कर में सवारियों से भरा हुआ टेम्पों पलटा,चालक सहित तीन हुआ घायल। बता दें कि जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव के पास में आज सोमवार 1 बजकर 30 मिनट को लगभग 5 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरा हुआ टेम्पों पलट गया। आस-पास के लोगों ने देखा तो तुंरत ही 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर सभी घायलों को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर सभी का उपचार किया गया।

जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल टेम्पो चालक अनुज सिंह पुत्र राजकरण उम्र 35 साल निवासी सिकुवा थाना जसपुरा ने बताया कि वह अपनी टेम्पों में जसपुरा बस स्टैंड से सवारियों को लेकर भरुआ सुमरेपुर जा रहा था तभी सिकहुला गांव के बस स्टैंड के पास में तकरीबन 5 साल का लड़का रोड पार करने के उद्देश्य से भाग का निकल रहा था। जिसको बचाने के चक्कर में टेम्पों पलट गया है।

टेम्पों में सवार सुरेखा पत्नी रवि उम्र 22 साल निवासी भरुआ सुमरेपुर,लखनबाबु पुत्र रामबाबू उम्र 25 साल निवासी परछट थाना मौदहा,प्रीति पुत्री कल्लू गोस्वामी उम्र 18 साल निवासी पैलानी थाना पैलानी घायल हुए हैं। जिसमें से लखनबाबू तथा प्रीति को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाँदा के लिए रिफर कर दिया हैं।