बड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी ने पीड़ित की शिकायत पर लेखपाल को किया निलंबित, पहले भी दो बार हो चुके निलंबित

Tech बांदा न्यूज

साथ ही सफाई न करने पर सफाईकर्मी के ऊपर एडीओ पंचायत को कार्यवाही के दिए निर्देश

जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने जाने पर लेखपाल ने कलर पकड़ कर अपशब्दों का किया उपयोग

बाँदा/नरैनी। (भानु प्रभात ब्यूरो) संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित की गुहार पर डीएम दीपा रंजन ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है।उन्होंने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर पूरे मामले की जांच का तहसीलदार को निर्देश दिया है। पीड़ित ने लेखपाल पर उसका कॉलर पकड़कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। डीएम ने पुंगरी में सफाई कर्मी के कार्य न करने की शिकायत पर एडीओ पंचायत को कार्रवाई के निर्देश दिए। बिना सूचना अनुपस्थित डीएफओ से स्पष्टीकरण मांगा।वहीं सहकारी समिति के धान क्रय केन्द्र में खरीद में शिकायत मिलने पर केन्द्र प्रभारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिये।

बैठक करते डीएम

समाधान दिवस में आए 78 मामलों में से सिर्फ पांच का निराकरण हो सका। नरैनी तहसील में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी समेत जिला स्तरीय अफसरों ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। पड़मई निवासी शिवपाल ने डीएम को बताया कि गांव के लेखपाल सुशील पटेल से जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने गया था। जहां पर उन्होंने उसका कलर पकड़ कर अपशब्दों का उपयोग किया। इस पर डीएम ने एसडीएम रजत वर्मा को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।तहसीलदार सत्य प्रकाश ने बताया कि लेखपाल सुशील पटेल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। यह पहले भी दो बार निलंबित हो चुके हैं। लहुरेटा फैमीदा ने मेन रोड में गड्ढे होने, लहुरेटा के ग्रामीणों ने ट्रकों की आवाजाही से बिजली के पोल टूटने से सप्लाई ठप होने की शिकायत की। इसके अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी समस्याएं बताईं।डीएम ने संबंधित अफसरों से मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

प्रचार प्रसार सामग्री

एसपी अभिनंदन,सीडीओ वेद प्रकाश वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार सत्य प्रकाश,सीओ नितिन कुमार समेत अन्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *