किशोरी किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची,
परिजन बजरंग दल के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे
कई महीने तक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसने और उसके परिजनों ने किशोरी पर धर्मांतरण का बनाया दबाव
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने व धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी को उसके गांव का ही रहने वाला एक युवक जुलाई के महीने में अपने साथ बहला फुसलाकर बलिया जिले ले गया था। जहाँ पर उसने कई महीने तक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं उसने और उसके परिजनों ने किशोरी पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाया। बात न मानने पर उससे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
इस बीच किशोरी के परिजन किशोरी की तलाश करते रहे और पुलिस को भी उन्होंने घटना की जानकारी दी थी। मगर किशोरी का पता नहीं चल सका था। वहीं किशोरी किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची। जिसके बाद किशोरी अपने परिजनों और बजरंग दल के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पूरे मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। जिसको लेकर एसपी ने पूरे मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दे कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर जुलाई के महीने में एक किशोरी अपने घर से अचानक लापता हो गई थी जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने किशोरी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पता चला कि किशोरी को उसके गांव का ही रहने वाला एक अरमान नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं बाहर लेकर चला गया। इस बीच किशोरी के परिजन पुलिस से किशोरी की तलाश किए जाने की मांग को लेकर फरियाद लगाते रहे लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका। वहीं 5 महीने बाद किशोरी अब जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
जिसके बाद किशोरी को लेकर इसके परिजन बजरंग दल के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और पूरी मामले में एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अरमान नाम का युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बस्ती जनपद लेकर चला गया था. जहां पर उसने इसके साथ दुष्कर्म किया तो वही उसने और उसके परिजनों ने इस पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाया।
किशोरी के द्वारा बात न मानने पर उन लोगों ने इसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया। किशोरी ने बताया कि मुझे जुलाई के महीने से लगातार धर्मांतरण करने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि एक किशोरी ने धर्मांतरण के मामले को लेकर शिकायती पत्र दिया है। जिसको लेकर हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी हिसाब से आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।