बहन ने भाई को मृत दिखाकर अपने नाम करवा ली थी जमीन, पीड़ित का बेटा अपने पिता को जिंदा साबित होने के लिए दर-दर भटकता रहा
बहन ने अपने भाई के नाम से कूटरचित तरीके से कागजात तैयार कर जमीन नाम करा ली थी, और उसे बेंच भी दिया
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) कालिंजर में खुद को जिंदा साबित करने में 14 साल लग गए। एक बहन के कारण भाई 14 साल तक भटकता रहा। बहन ने अपने ही भाई को मृत दिखाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली। पीड़ित का बेटा अपने पिता को जिंदा साबित होने के लिए दर-दर भटकता रहा। आखिर में उसने तहसील कोर्ट में मुकदमा दायर किया और 14 साल बाद अपने पिता को जिंदा साबित कर पाया। उसने पिता को जिंदा साबित करने के बाद उसने बुआ के नाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यहाँ एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां एक बहन ने अपने ही भाई को मृत दिखाकर उसके नाम की जमीन की वरासत अपने नाम करा ली और फिर उसे बेच दिया। जब पीड़ित को पता चला तो होश उड़ गए और बेटा अपने पिता को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटकने लगा। आखिर में उसने तहसील कोर्ट में मुकदमा दायर किया और 14 साल बाद अपने पिता को जिंदा साबित कर पाया। बहन ने अपने भाई के नाम से कूटरचित तरीके से कागजात तैयार कर जमीन नाम करा ली थी। पिता को जिंदा साबित करने के बाद उसने बुआ के नाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह पूरा मामला कालिंजर थाना इलाके का है। जहां सकतल गांव के रहने वाले शेरा (69) की पत्नी की 29 साल पहले मृत्यु हो गई थी। मौत होने के बाद बुजुर्ग शेरा अपने बेटे और परिवार के साथ दूसरी जगह चला गया और मजदूरी करने लगा।बेटा बड़ा हुआ तो साल 2008 में शेरा उसे अपने गांव लेकर पहुंचा। तब उसे पता चला कि महोबा जिले में ब्याही बहन बेटीबाई ने उसकी जमीन की वरासत अपने नाम करा ली और फर्जी दस्तावेज तैयार कर शेरा को मृत दिखा दिया. यही नहीं,महिला ने जमीन को बेच भी दिया।