बड़ी खबर: कामदगिरि परिक्रमा से जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, अमावस्या में जाम से मिलेगी निजात

Lifestyle Tech Travel चित्रकूट न्यूज

गूगल मैप नक्शा बनाकर रिपोर्ट यूपीडा के माध्यम से शासन को भेजें – अभिषेक आनंद

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को तीर्थक्षेत्र के रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग एवं मध्यप्रदेश को जोड़ा जायेगा

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपदवासियों के लिए बड़ी खबर है। भरतकूप से शुरू होकर दिल्ली पहुंचाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तारीकरण की प्रकिया शुरू होने वाली है। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट के रामघाट सहित तीन जगहों से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर औचक निरीक्षण किया।

निर्देश देते जिलाधिकारी

बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण के संबंध में बेड़ी पुलिया, सीतापुर, रामघाट का औचक निरीक्षण किया। इन तीनों जगहों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी करबी, तहसीलदार करबी तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से कहा कि जो यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए तीन मार्गों का निरीक्षण किया गया है। उसका गूगल मैप नक्शा बनाकर रिपोर्ट यूपीडा के माध्यम से शासन को भेजा जाए, ताकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तीर्थक्षेत्र रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग एवं मध्यप्रदेश को जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

प्रचार प्रसार सामग्री

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ सहित संबंधित अधिकारी एवं यूपीडा के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *