लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण, घटना करने वाले तीनों अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल, बैग,मोबाइल, शॉल, कागजात व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा कारतूस बरामद
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पुलिस ने सिर्फ एक हफ्ते के अंदर रेलवे कर्मचारी के साथ हुई लूट की गुत्थी सुलझा दी। चित्रकूट पुलिस ने पूरी टीम के साथ टीम वर्क करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे लूट की मोटर साइकिल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ एवं स्वाट/सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरदी मोड़ वहद क्षेत्र थाना बरगढ़ के पास से तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेण्डर, 01 अदद पिट्ठू बैग काला रंग, गर्म शॉल, आधार कार्ड, मोबाइल ओप्पो व 02 अदद सिम तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 UP70 GB 7521 हीरो एचएफ डीलक्स तथा अभियुक्त अभय सिंह के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ योगेश तिवारी एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस श्याम प्रताप पटेल की संयुक्त टीम द्वारा पिछले हफ्ते थाना बरगढ़ अन्तर्गत रेलवे कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कब्जे से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेण्डर, 01 अदद पिट्ठू बैग काला रंग, गर्म शॉल, आधार कार्ड, मोबाइल ओप्पो, 02 अदद सिम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
गौरतलब है की छः जनवरी को विजय कुमार केशरवानी पुत्र रामदास केशरवानी निवासी बरगढ़ जो रेलवे विभाग में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है द्वारा सूचना दी गयी कि रात्रि में डियूटी जाते समय बोझ गांव के पास अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी मोटरसाइकिल नं UP96 F 8622 सुपर स्प्लैण्डर, 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो व बैग, शॉल, कागजात व 200 रूपये छीन कर भाग गये है। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 03/2023 धारा 392 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ एवं स्वाट/सर्विलांस प्रभारी को निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम उपरोक्त घटना के खुलासे हेतु लगातार प्रयासरत थी कि प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ एवं स्वाट/सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरदी मोड़ वहद क्षेत्र थाना बरगढ़ के पास से अभय सिंह पुत्र अशोक बहादुर सिंह निवासी पिपरांव घोरेडीह थाना करछना जनपद प्रयागराज, आदर्श मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा निवासी मड़वावीरपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज, मदन मोहन उर्फ आशीष यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी जगदीशपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों लोग म0प्र0 से लौटते समय बरगढ़ में आने वाले मार्ग पर सून-सान स्थान पर एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लैण्डर, बैग, शॉल व मोबाइल व 200 रूपये छीन कर भाग गये थे। यह भी बताया कि मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नं UP70 GB 7521 से घटना को किया था तथा घटना के बाद छीनी गयी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लैण्डर अभय सिंह चलाकर ले गया था। जिसको आज हम लोग म0प्र0 बेचने के लिए जा रहे थे तथा लूटे गये 200 रूपये को खर्च हो जाना बताया। बरामदगी के आधार पर थाना बरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2022 धारा 392 भादवि0 में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त अभय सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना बरगढ़ में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों के पास से क्या क्या हुआ बरामद –
चित्रकूट पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से माल लूट एक मोटरसाइकिल (हीरो सुपर स्प्लेण्डर), एक पीट्ठू बैग काला रंग, गर्म शॉल, आधार कार्ड, मोबाइल (ओप्पो) व दो सिम कार्ड साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 UP70 GB 7521 हीरो एचएफ डीलक्स तथा अभियुक्त अभय सिंह के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
गिरफ्तार हुए मुजरिमों में अभय सिंह पुत्र अशोक बहादुर सिंह निवासी पिपरांव घोरेडीह थाना करछना जनपद प्रयागराज, आदर्श मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा निवासी मड़वावीरपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज, मदन मोहन उर्फ आशीष यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी जगदीशपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज रहे।
कौन कौन रहा गिरफ्तारी करने वाली टीम में –
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ योगेश तिवारी, उ0नि0 प्रभूनाथ यादव, उ0नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा, आरक्षी मनीष यादव आदि रहे। साथ ही स्वाट/सर्विलांस टीम में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल, मुख्य आरक्षी रईश खां, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी शरद कुमार, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा आदि रहे।