थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, इसके बाद फायर सर्विस बाँदा से लगभग साढ़े 12 बजे पहुंची
मोहल्ले वासियों की सूचना पर चला पता, जूते, चप्पल, जैकेट एवं दुकान का सारा सामान जला
बाँदा/पैलानी। (भानु प्रभात ब्यूरो) रात लगभग साढ़े 11 बजे पलानी बस स्टैंड स्थित प्रहलाद साहू की जनरल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रहलाद साहू ने बताया,कि लगभग साढ़े 9 बजे दुकान बंद करने के बाद हम लोग घर चले गए इसके बाद अचानक मोहल्ले वासियों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दुकान से धुआ निकल रहा है और प्लास्टिक की गंध आ रही है। इस पर आशंका व्यक्त की गई कि दुकान पर आग लगी हुई है। हम लोग लौट कर आए देखा तो पूरी दुकान में धुआं भरा हुआ था जूते चप्पल जैकेट एवं दुकान का सारा सामान जल चुका था।

पलानी थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी थी इसके बाद फायर सर्विस भी बाँदा से लगभग साढ़े 12 बजे पहुँच गई थी तब तक मोहल्ले वासियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्रहलाद साहू ने बताया यह दुकान कुछ निजी पैसों से तथा बैंक के लोन से चलाई जा रही थी सारा सामान जल जाने के बाद मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है सुबह होने पर ग्राम वासियों की भीड़ एकत्र हो गई लोगों ने संवेदना व्यक्त की तथा प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।