लाखों रुपए का ट्रांसफार्मर स्क्रैब गलत तरीके से बेंच दिया, वीडियो वायरल होने के बाद भी बचे हुए हैं स्टोर इंचार्ज
अधिकारी जांच के नाम पर कर रहे हीलाहवाली, बोले – जल्द ही जांच करके उच्चाधिकारियों को सौंप दिया जाएगा
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) “जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का…..” ये कहावत चरितार्थ हो रही है चित्रकूट के बिजली विभाग के स्टोर में। स्टोर इंचार्ज मजहर हसन सिद्धिकी द्वारा चोरी से लगभग 20 ट्रांसफार्मर गाड़ी में लोड कराकर बेच दिया गया। एक माह से भी ज्यादा हो जाने के बाद भी आज तक जांच के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बिजली विभाग के एसी आगरा स्टोर से बात करने पर बताया की जांच चल रही है जल्द जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी। जांच अधिकारी एई स्टोर बांदा ने बताया की जरूरी विभागीय कार्यों की वजह से जांच में लेट हुई है। जल्द ही जांच करके उच्चाधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
आपको बताते चले कि गार्ड के रजिस्टर में कोई एंट्री बगैर गाड़ी में ट्रांसफार्मर स्क्रेब भर के बाहर कर दिया गया। जबकि गेट पास दूसरे मटेरियल का बना था और उसकी जगह पर ट्रांसफार्मर लोड किया गया। 11 तारीख को एक गाड़ी लोड हुई लगभग 10:00 बजे के बाद तथा 12 तारीख को भी गाड़ी लोड हुई 10:00 बजे के बाद रात को। 12 तारीख की गाड़ी जो लोड हुई उसमें खाली टैंक का ऑप्शन हुआ था। ट्रांसफॉर्मर ऑयल टैंक लोड होना था और उसमें ट्रांसफॉर्मर कापर सहित ट्रांसफॉर्मर लोड करवाया गया। जिससे 11:30 बजे रात किसी व्यक्ति के द्वारा पूछताछ करने पर काम बंद करवा दिया गया। दूसरे दिन लगभग 4:20 बजे शाम को कांटा कराने के बहाने बगैर गेट पास गार्ड को दिए तथा गार्ड के रजिस्टर में बिना एंट्री गाड़ी को निकाल दिया गया। इसका वीडियो भी बना और बहुत तेजी से वायरल भी हुआ। लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। आज तक जांच के नाम पर स्टोर इंचार्ज मजहर हसन सिद्धिकी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वो आज भी उसी तरह काम कर रहे हैं। जबकि सारे साक्ष्य सबके सामने हैं। फिर भी पता नही अपने किस आका के कारण आज भी उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सका।
इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार 11 नवंबर को ही एक गाड़ी और लोड हुई जिसका गेट पास साढ़े सात कुंतल का बना था लेकिन उस गेट पास के बहाने पूरी गाड़ी रात 2 बजे तक भर के निकाल दी गई। जिसका वजन लगभग 3 से 4 टन था। जिसकी कीमत लाखों में है। कहीं ऐसा तो नहीं की इन्ही चोरी के लाखों रुपए के बंदर बांट के लिए आज तक स्टोर इंचार्ज मजहर हसन सिद्धिकी बचे हुए हैं।
कर्वी विद्युत स्टोर में देर रात मजहर हसन सिद्दीकी के देखरेख में ट्रांसफॉर्मर ट्रक में लोड कराया गया। जोकि अधिकारियों का कहना है ट्रांसफॉर्मर का 1 टन का आक्सन हुआ था। जिसमें लगभग 15 से 22 ट्रांसफॉर्मर गाड़ी में लोड किया गया। जिसकी लगभग एक TF का बजन 200Kg हैं। कांटा पर्ची के हिसाब से बजन 3310 किलोग्राम लोड हुआ। सूत्र बताते है की इसके पहले भी मजहर हसन सिद्दीकी द्वारा स्टोर से कई सामान बेचा गया था। इसकी शिकायत बिजली विभाग के एसी को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब देखना है कि साफ साफ चोरी पकड़े जाने का साक्ष्य होने के बाद अब अधिकारी इस विषय पर सरकारी संपत्ति को बेचने वाले स्टोर इंचार्ज मजहर हसन सिद्धिकी पर कोई कार्यवाही कर पाते हैं कि नहीं।