बेटी की स्कूल टीचर को लिखा प्रेम पत्र, टीचर ने दर्ज कराया मुकदमा

Tech बांदा न्यूज

टीचर के मुताबिक बीते बुधवार को स्कूल के आसपास आरोपी धारदार हथियार लेकर घूम रहा था

रास्ते में रोककर करता था इजहार, मना करने पर टीचर को धमकाता था और करता था पैसों की डिमांड

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) एक सरकारी स्कूल में प्रेम पत्र का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके सुनकर हर कोई हैरान है। गिरवां थाना क्षेत्र के एक गाँव के सरकारी स्कूल में छात्रा पढ़ती थी। उस स्कूल में एक महिला स्कूल टीचर भी थी। आरोप है,कि छात्रा के पिता ने महिला टीचर को प्रेम पत्र भेज दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा का पिता, टीचर को आने-जाने में इजहार कर परेशान करता था और जब टीचर मना करती थी,तो धमकाता और पैसों की डिमांड करता था। प्रेम पत्र मिलने के बाद टीचर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

सांकेतिक फोटो

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने अपने बेटी के हाथों प्रेम पत्र टीचर के पास भिजवाया था। महिला टीचर ने पुलिस में शिकायत के दौरान कहा, स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची का पिता परेशान करता है। वह रास्ते में रोककर अभद्रता करता है। जब मैं विरोध करती,हूं तो मुझसे पैसों की मांग करता है। अब आरोपी ने अपनी बेटी के सहारे उसे लव लेटर भेज दिया है।

सांकेतिक फोटो

टीचर के मुताबिक बीते बुधवार को स्कूल के आसपास आरोपी धारदार हथियार लेकर घूम रहा था,जिस पर पुलिस को सूचना देनी पड़ी। पुलिस ने मेरी मदद की और आरोपी को पकड़ा।इस मामले पर एसपी अभिनन्दन ने बताया,कि गिरवां थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक महिला टीचर ने गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत की है,जो उसे परेशान करता है और उसके साथ अभद्रता करता है।लव लेटर लिखने की भी बात सामने आई है।तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *