बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनिश्चितकालीन अनशन पर, पूर्व राज्य मंत्री व बहुजन समाज पार्टी बबेरू विधानसभा के प्रत्याशी रहे रामसेवक शुक्ला अपने समर्थकों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचकर कहां है कि प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री जी ने इस भ्रष्ट खंडीय लेखा अधिकारी शशिकांत शुक्ला के विरुद्ध पत्र लिखकर शासन को अवगत कराया गया था इसके बावजूद भी अभी तक इस भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं हुई है, इससे यह साबित होता है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है! और यही वजह है कि भ्रष्ट अधिकारियों के हौसले बुलंद है!यदि इसी तरीके से जनपद बांदा एवं बुंदेलखंड में भ्रष्टाचार होता रहा तो बांदा का विकास होना संभव नहीं है !
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि जनपद बांदा के लोग अन्य प्रदेशों में जाकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन जनपद बांदा एवं बुंदेलखंड के पैसों को यहां के अधिकारी लूट कर अपना जेब भरने का काम कर रहे हैं!इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष आर के सोनी,धर्मदास महाराज, एडवोकेट आलोक सिंह ,राजकरण सिंह, गंगादीन, रामनरेश, सुशील कुमार, लल्लू महाराज, भोले बाबा, रामसुफल प्रजापति ,शिबू खान आदि लोग उपस्थित रहे।