भ्रष्टाचार: देश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है भ्रष्टाचार का जादू , जनता हो रही परेशान

Tech बांदा न्यूज

बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 65वें दिन भी रहा जारी

जनता भ्रष्टाचार से हो रही है बेकाबू

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 65वें दिन भी रहा जारी, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि देश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है भ्रष्टाचार का जादू ,और जनता भ्रष्टाचार से हो रही हैं बेकाबू, आप समझ सकते हैं कि विभाग में आजकल कैसे हो रहा है भ्रष्टाचार का खेल, इसलिए सरकार को चाहिए कि भ्रष्टाचार पर कठोर से कठोर कानून बनाएं,जिससे फिर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनें, या फिर उसमें संलिप्त होनें से पूर्व हजार बार सोंचे।

सांकेतिक फोटो

यदि आज संबंधित विभाग द्वारा खंडीय लेखाधिकारी के खिलाफ कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो फिर कोई भी अनशनकारी व आंदोलनकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पायेगा, क्योंकि अशोक लाट स्तंभ के नीचे जनपद बांदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का यह अनशन भ्रष्टाचार को लेकर जनपद बांदा में शायद अब तक का सबसे बड़ा अनशन है ,जो विगत 65 दिनों से लगातार जारी है, परन्तु अब तक भ्रष्ट खंडीय लेखाधिकारी पर कोई उचित कार्यवाही ना होना ,कहीं ना कहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों का मौन समर्थन की ओर इशारा है।

जिसके कारण अनशनकारी आज लगातार दो महीनें से ऊपर अनशन पर बैठनें को मजबूर हैं।आखिर यह कैसी डबल इंजन की सरकार है, जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का सिर्फ ढ़िढ़ोरा पीटनें का कार्य कर रही है,तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर शून्य प्रगति है!इस मौके पर महेंद्र पाल, राम रतन सिंह, श्रीराम वर्मा, सुनीता देवी, मालती देवी, माया देवी, शिवकुमार, दिनेश कुमार, चंदू सिंह, जय नारायण आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *