मंदिर में बम लगाने वाला गिरफ्तार, गैर समुदाय का होने के कारण बढ़ा तनाव

Tech बांदा न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

धार्मिक भावना भड़काने और धार्मिक स्थान को क्षति पहुंचाने सहित कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत

दिवाली पर मंदिर को उड़ाने का किया था प्रयास,
बम डिस्पोजल टीम ने जुटाए थे साक्ष्य

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) बबेरू में मंदिर को बम से उड़ाने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बबेरू तहसील क्षेत्र में दीपावली जहां लोग हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे, वहीं कुछ अराजक तत्व क्षेत्र में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। ग्राम बगेहटा में एक युवक ने शारदा मां गणेश मंदिर में रस्सी बम लगाकर उड़ाने की कोशिश की थी। सूचना पर बम डिस्पोजल के सदस्यों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बबेरू कोतवाली के ग्राम बगेहटा में करीब 16 वर्ष पहले शिवकुमार कुशवाहा ने एक मंदिर बनवाया था। लेकिन वह मुंबई चले गए गांव में उनके बड़े भाई शिवपूजन मंदिर की देखभाल करते हैं। साथ ही यह भी बताया कि गांव में मुस्लिम समुदाय के लोग पहले भी मंदिर बनने नहीं दे रहे थे।

आरोपी युवक इब्राहिम

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन गांव का 22 वर्षीय युवक इब्राहिम उर्फ कल्लू पुत्र हसनैन ने 24 अक्टूबर की देर शाम करीब 7 बजे रस्सी का बम लगाकर उड़ाने का प्रयास किया लेकिन मंदिर के अंदर लगी घड़ी गिरकर टूट गई। मंदिर के अंदर बम फूटने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, जिससे दोनों समुदायों में तनाव बढ़ने लगा। घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह को लगी वह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

सांकेतिक फोटो

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो सुबह होते ही फील्ड यूनिट बम डिस्पोजल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।टीम के सदस्यों ने मंदिर में फोड़े गए बम के कण एकत्र करने के साथ गहन जांच भी की। गांव के बोस पुत्र अशोक की तहरीर पर इब्राहिम उर्फ कल्लू के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और धार्मिक स्थान को क्षति पहुंचाने सहित कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, साथ ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *