17 फरवरी को टास्क फोर्स कमेटी द्वारा सुबह 11 बजे से आवेदकों का लिया जायेगा साक्षात्कार
शहरी गरीब लाभार्थी को रोजगार हेतु बैक के माध्यम से मिलेगा 2 लाख रुपए तथा समूह उद्यम रोजगार हेतु 10 लाख तक का ऋण
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) परियोजना अधिकारी/जिला नगरीय विकास अभिकरण राकेश कुमार जैन ने नगर पालिका परिषद बॉदा मे निवासरत व्यक्तियों को सूचित करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) योजना के उपघटक स्व-रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी शहरी गरीब लाभार्थी जो रोजगार हेतु सूक्ष्म उद्यम एवं समूह उद्यम की स्थापना के इच्छुक हो इस घटक के तहत बैक के माध्यम से 2 लाख रुपए तथा समूह उद्यम रोजगार हेतु 10 लाख तक का ऋण प्राप्त करने हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर डूडा कार्यालय मे जमा कर सकते है।
उन्होंने बताया लाभ लेने के लिए नियम व शर्ते इस प्रकार है-
आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम हो।
आवेदक द्वारा आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र (अन्य पिछडा वर्ग, अनु०जाति एवं अनु0 जनजाति) की स्व प्रमाणित छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक अन्य किसी योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त न किया हो।
परियोजना अधिकारी ने बताया की आवेदन पत्र 9 फ़रवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक डूडा में कार्यालय अवधि में प्राप्त कर 16 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र कार्यालय मे जमा कर सकते है समयावधि के उपरांत आवेदन पत्र जमा नही किये जायेगें। 17 फरवरी 2023 को टास्क फोर्स कमेटी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार सुबह 11 बजे से लिया जायेगा। अन्य जानकारी डूडा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।