कार्यक्रम में महिला फोरम की महिलाएं भी रही उपस्थित, सभी ने महिलाओं के अपराधों में आवाज उठाने की बात कही
10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाये जाने को हुई बैठक
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) मानवाधिकार फोरम की एक समीक्षा बैठक शहर के एस डी एम कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाये जाने निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी गोकरन प्रसाद ने की। बैठक में महिला फोरम की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। महिलाओं ने एक स्वर में महिलाओं से जुड़े अपराधों के विरोध के लिए कहा।

मंगलवार को मानवाधिकार फोरम की बैठक चित्रकूट के एस डी एम कॉलोनी में जिला प्रभारी के आवास पर आयोजित की गयी। बैठक में मानवाधिकार फ़ोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी गोकरन प्रसाद ने की। बैठक में आगामी 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाये जाने एवं अन्य आवस्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से गरीबों एवम उपेक्षित लोगों की मदद को कहा। बोले आप लोग तभी सच्चे मायने में मानवाधिकार कार्यकर्ता बन सकते हैं जब आप समाज के दबे कुचले लोगों के लिए काम करेंगे। कार्यक्रम में महिला फोरम की महिलाएं भी उपस्थित थी। उन्होंने भी महिलाओं के अपराधों में आवाज उठाने की बात कही।

कार्यक्रम में आर के प्रजापति, गोकर्ण प्रसाद, हजारीलाल, ए के विष्वकर्मा, दिनेशकुमार गुप्ता एवं महिला फोरम की चित्रा गुप्ता, सिमरन, रमा आदि सभी पदाधिकारियो की उपस्तिथि गरिमामयी रही।