मुलायम सिंह यादव: जानिए “नेता जी” बुंदेलखंड के किस नेता को मानते थे आदर्श

Tech बांदा न्यूज

नेता जी का बाँदा से था गहरा नाता, पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस के थे करीबी

उनके पारिवारिक कार्यक्रमों में होते थे शामिल

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) समाजवादी विचारधारा के पुरोधा एवं समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन पर बाँदा के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री का बाँदा से गहरा नाता रहा है और वह राजनीतिक और व्यक्तिगत कारणों से कई बार बाँदा आ चुके थे। मुलायम सिंह यादव की खासबात यह थी कि वह अपने ज्यादातर कार्यकर्ताओं को नाम से जानते थे और भरे मंच पर उनका नाम पुकार कर कद बढ़ाने काम भी करते थे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव बुंदेलखंड के गांधी के नाम से विख्यात पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस को अपना आदर्श मानते थे। वो हर बार बाँदा आने पर उनसे मुलाकात जरूर करते थे। पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद बोस के साथ मुलायम सिंह के बेहद करीबी संबंध माने जाते हैं।

पूर्व मंत्री स्व0 जमुना प्रसाद बोस के साथ नेता जी

बुंदेलखंड के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस के साथ मुलायम सिंह के बेहद करीबी संबंध माने जाते थे। बाँदा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबियों में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, तत्कालीन सपा नेता इम्त्याज खान, पूर्व जिलाध्यक्ष इमरान अली राजू, राजकुमार राज जैसे समाजवादी रहें। छोटे-बड़े नेताओं से संबंध रहा है और वह उन्हें नाम से पुकार कर जिले में उनका कद बढ़ाने का काम करते थे। तीन बार प्रदेश की कमान संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बांदा से चार विधायक और दो प्रदेश सरकार में मंत्री रहे जमुना प्रसाद बोस को अपना आदर्श मानते थे और उन्हें बराबर सम्मान देते थे। अपने बाँदा आगमन पर वह बोस जी के घर जाकर उनसे मुलाकात जरूर करते थे। इतना ही नहीं मुलायम अपने आदर्श बोस के घर पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होते थे।

नेता जी का पार्थिव शरीर

पूर्व मंत्री श्री बोस के पुत्र शैलेश बोस बताते हैं कि एक बार जब मुलायम सिंह यादव उनके घर पहुंचे तो नाश्ते के तौर पर उन्हें हरे चना तलकर दिए गए। जिन्हें खाते ही मुलायम सिंह ने चनों की तारीफ करते हुए अपने साथ ले जाने की इच्छा जाहिर कर दी। इस पर बोस जी ने उन्हें करीब एक किलो हरे चना तलवाकर सौंपे और मुलायम सिंह चना की पोटली अपने साथ ले गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का बाँदा के कई और लोगों से भी गहरा नाता रहा है। जिनमें बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव का नाम भी प्रमुखता से शुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *