शराब का सेवन कर वाहन न चलाये, दुर्घटना होने की सम्भावना से बचें – टीएसआई योगेश यादव
वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पुलिस का नाम आते ही लोग डर जाते हैं। लेकिन आम आदमी को पुलिस से डरने की जरूरत नही है। पुलिस आपकी मदद के लिए ही है। इसी का एहसास दिलाते हुए यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों के निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जांच शिविर में नेत्र जांच के साथ साथ अन्य जांचे भी की गई। जांच शिविर में जिला अस्पताल के डा0 रमेश कुमार भारतीय नेत्र सर्जन एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा शिविर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि समय समय पर परीक्षण अवश्य कराये।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात एस0पी0 सोनकर की अगुवाई में यातायात प्रभारी मनोज कुमार एवं टीएसआई योगेश कुमार यादव ने बेड़ी पुलिया में यातायात जागरूकता कार्यशाला एवं निशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आय़ोजन किया। जांच शिविर में जिला अस्पताल के डा0 रमेश कुमार भारतीय नेत्र सर्जन एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें वाहन चालकों को आंखों एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी उचित सलाह दी गयी। यातायात प्रभारी द्वारा शिविर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि समय समय पर परीक्षण अवश्य कराये। जिससे किसी भी प्रकार की कमी आने पर कन्ट्रोल किया जा सके।
टीएसआई योगेश कुमार यादव ने चालकों से अपील की कि शराब का सेवन कर वाहन न चलाये, नही तो दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा होती है। हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे । तेज गति से वाहन न चलाये तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। दो पहिया एवम चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट/सील्ट बेल्ट अवश्य लगाये तथा यातायात नियमों का पालन करें।