यूको बैंक: अगर हुए है ठगी का शिकार तो इस नंबर में करें तुरंत कॉल, स्थापना दिवस में की साइबर गोष्ठी

Tech चित्रकूट न्यूज

चित्रकूट: यूको बैंक का मना स्थापना दिवस, खाताधारकों को साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में किया जागरूक

अधिकतर साइबर फ्रॉड लापरवाही से हो रहे, अपना पिन किसी साझा न करें – ललित गुप्ता

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) यूको बैंक ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहकों की उपस्थित में साइबर अपराध एवम उससे बचाव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर रहे। अध्यक्षता शाखा प्रबंधक ललित गुप्ता ने की।

केक खाते क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे

शुक्रवार को यूको बैंक का 80 वा स्थापना दिवस बैंक में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडे ने साइबर अपराध के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी। जिसमें बैंक के खाता धारक एवं अन्य आमजनमास उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हर्ष पांडे द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बढ़ रहे है। इसलिए सभी लोग सतर्कता अवश्य बरतें जिससे कि कोई साइबर फ्राड न होने पाये। ऑनलाइन पैमेन्ट करते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। एक बात का अवश्य ध्यान रखे कि आपको पैमेन्ट करते समय ओटीपी (जोकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में) आता है की आवश्यकता पड़ती है कभी भी पैसा रिसीव करने में ओटीपी की आवश्यकता नही पड़ती है। कुछ भी होने पर सम्बन्धित थाना में सम्पर्क करें । पुलिस कार्यालय में साइबर सेल तथा प्रत्येक थानों पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों की हर सम्भव मदद की जाती है।

जानकारी देते शाखा प्रबंधक ललित गुप्ता

शाखा प्रबंधक ललित गुप्ता ने बताया की अधिकतर साइबर फ्रॉड लापरवाही से हो रहे हैं। एटीएम से पैसा निकालते समय किसी भी व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड व पिन साझा न करें । साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नं 1930 या cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराये। सहायक प्रबंधक अमित शुक्ला ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सभी ग्राहकों से सहयोग की अपील की।

केक काटते क्षेत्राधिकारी

साइबर जागरूकता संगोष्ठी में मुख्य प्रबंधक यूको बैंक शाखा कर्वी ललित गुप्ता, सहायक शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, कैशियर विनोद कुमार, सुरेश यादव, विक्रम आदि बैंक कर्मचारीगण, बैंक खाताधारक चंद्रभान गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, कौशल किशोर पांडे, भानू प्रताप, राजेश जैन, कृष्णकांत केशरवानी, विनय भारद्वाज, अब्दुल्ला आदि रहे। साथ ही साइबर सेल में नियुक्त पुलिसकर्मी आरक्षी लवकुश यादव, आरक्षी हरिश्चन्द्र अहिरवार एवं अन्य आमजनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *