रामनगर ब्लॉक: बांधी गांव में विकास पगलाया, जिम्मेदारों ने बिजली खंभा बीच में कर बनाया सड़क

Tech चित्रकूट न्यूज

जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला, बीडीओ बोलें मौके से देखने के बाद ही कुछ बोलेंगे

सड़क के बीच में खंभा लगा होने से कोई भी चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर या बैलगाड़ी वहा से नहीं निकल सकती

चित्रकूट/ रामनगर। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद के विकास खण्ड रामनगर में इन दिनों एक ग्राम पंचायत में बनी सड़क काफी चर्चा में है। जहां पर जिम्मेदारों द्वारा सड़क के बीच में बिजली का खंभा करके इंटरलॉकिंग सड़क बना दी गई है। आस पास के गावों के भी लोग इसे देखने आ रहें हैं। और व्यंग्य मारते हुए कहते हैं की रामनगर ब्लॉक में विकास पगला गया है। सड़क के बीच में खंभा लगा होने से कोई भी चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर या बैलगाड़ी वहा से नहीं निकल सकती। वहीं इस संबंध में सुनील सिंह खण्ड विकास अधिकारी कहा है कि बिना स्थलीय सत्यापन के कुछ नहीं कह सकते हैं। सचिव आशीष सिंह ने बताया है कि इस पोल पर कोई करंट नहीं है। और न ही किसी के घर में सप्लाई जा रही है।

हम बात कर रहें हैं विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत बाँधी में बन रही एक सड़क मार्ग की। जिसमें ग्राम प्रधान बाँधी प्रमोद कुमार व सचिव आशीष सिंह तथा तकनीकी विशेषज्ञ कुशवाहा की देखरेख में इस सड़क को बनाने की मिशाल सामने आई है। जिसे देख कर गाँव के समूचे लोग भी ऐसे होनहार इंजीनियर का जौहर मान रहा है। ऐसे हुनरमंद ठेकेदारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए इस सड़क मार्ग में स्थित विजली पोल को नजरअंदाज किया या जानबूझकर इसे तैयार किया है। यह फिलहाल कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तो तय है कि बिना किसी के संरक्षण के कोई भी ठेकेदार ऐसा निर्माण कार्य करने की गुस्ताखी करेगा यह समझ से परे है।

खंबा बीच में रख बनाई गई सड़क

बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर क्यों इस दौरान इस विजली पोल की उपस्थिति को दरकिनार करते हुए किसके निर्देशों का पालन करते हुए विद्युत खंबे के बीच में इस सड़क मार्ग में इंटरलॉक रोड बना दी गई।

जिसे देखकर गाँव के ग्रामीण भी यकायक भौचक रह गए इस अदभुत कार्य की हर तरफ लोग फिलहाल चर्चायें कर रहे हैं। आप भी इस सड़क मार्ग की तस्वीरों को देखिए कि इस अदभुत रोड का किस तरह से माडल पेश करते हुए इसके निर्माण में नई तकनीकी का कमाल दिखाया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि यहां विकास पागल हो गया हो।

क्या बोले जिम्मेदार –

उक्त मामले पर सुनील सिंह खण्ड विकास अधिकारी रामनगर ने कहा है कि बिना स्थलीय सत्यापन के कुछ नहीं कह सकते हैं। साथ ही जब सचिव आशीष सिंह से बात की तो उन्होंने बताया है कि इस पोल पर कोई करंट प्रभावित नहीं है, और न ही किसी के घर में सप्लाई जा रही है इस पोल की तार घर में बांध दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *