राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नें शस्त्र पूजन कर मनाया विजयादशमी उत्सव

Creation Lifestyle Tech बांदा न्यूज

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में विजयादशमी के दिन हुई थी, जहाँ संघ के प्रथम सरसंघचालक परम पूज्य केशव राम बलिराम हेडगेवार नें नागपुर में मोहिते के बाड़े में 5 बाल स्वयंसेवकों को लेकर संघ की शाखा प्रारंभ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नींव डाली थी, आगे चलकर संघ ने अपने उत्सवों में स्थापना दिवस को विजयादशमी के उत्सव के रूप में मनाने का निश्चय किया था, जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष विजयादशमी का उत्सव मनाया जाता है।

आज इस अवसर पर बाँदा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण मे विजयादशमी उत्सव शस्त्र पूजन कर,उत्साह एवं जोश से मनाया गया।जहाँ बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया।आयोजन में आये हुए सभी स्वयंसेवक बंधुओं ने शस्त्र पूजन किया।कार्यक्रम में उपस्थित संघ के जिला सह संघचालक सुरेन्द्र कुमार पाठक ने अपने संबोधन में सभी स्वयंसेवक बंधुओं को राष्ट्रहित,एकता और अखंडता का संदेश दिया।

आयोजन में मुख्य रूप से जिला सह संघचालक सुरेन्द्र पाठक, पूर्व जिला प्रचारक चंद्रशेखर, शोभा राम कश्यप बलबीर कश्यप, हर्ष मुदगिल, सौरभ गुप्ता आदि सैकड़ों स्वयंसेवक सहभागी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *