लापरवाही: ट्रैक्टर ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर घायल

Tech Travel बांदा न्यूज

पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बैलगाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, मुकदमा दर्ज

7 साल की मासूम की मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

बाँदा/ बबेरू। (भानु प्रभात ब्यूरो) बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार में एक बैलगाड़ी से कुछ लोग खेतों की तरफ मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए जा रहे थे।आहार गांव के पास ट्यूबवेल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार गांव के पास का है। जहां के रहने वाले राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी केशकली व 7 वर्षीय पुत्री पलक के साथ जानवरों को चारा काटने के लिए बैलगाड़ी में सवार होकर खेत जा रहे थे।

जिला अस्पताल बांदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आहार गांव के स्टाफ के पास बाबूजी के बोर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बैलगाड़ी टूट गई। 7 वर्षीय बच्ची पलक की मौके पर ही मौत हो गई।मां केशकली 45 वर्ष और पिता राजेंद्र कुमार उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल पति पत्नी व पलक को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही 7 वर्षीय बच्ची पलक को मृत घोषित कर दिया।

सांकेतिक फोटो

केशकली और राजेंद्र कुमार दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजनों के द्वारा जानकारी दी गई कि पलक दो भाइयोंव दो बहनों में सबसे छोटी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अमित त्रिवेदी निवासी बिलगांव थाना बिसंडा को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *