वीडियो हटाने के एवज में युवक ने महिला से पैसे की मांग की, पैसे न मिलने पर किया वीडियो वायरल
पुलिस ने किया युवक पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी अभी नहीं
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) एक युवक ने महिला से जबरदस्ती करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो हटाने के एवज में उसने महिला से पैसे की मांग की। जब महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने महिला के रिश्तेदार सहित कई परिचितों के नंबर फोटो-वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने, धमकी देकर रुपये मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक वह खेत में चारा काटने गई थी। वहां मिले दबंग बम्बू कुमार पुत्र देवीदयाल ने तमंचा दिखाकर धमकाया और अश्लीलता करते हुए फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद धमकाया कि एक लाख रुपए नहीं दिए तो वायरल कर देगा। रुपयों की मांग पूरी न होने पर आरोपी ने महिला के रिश्तेदार सहित कई परिचितों के नंबर फोटो-वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने, धमकी देकर रुपये मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।