शरदोत्सव: कुमार विश्वास के नाम रही शाम, अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा

Creation Lifestyle Music Tech चित्रकूट न्यूज

नाना जी का काम यज्ञ की तरह, मिलती है ऊर्जा – कुमार विश्वास

राजनैतिक दलों पर कसा तंज, बोले कमलनाथ की सरकार को कमल समझ के भाजपा ने हथिया लिया

मूसलाधार बारिश के बाद भी कार्यक्रम में उम्मीद से अधिक रही भीड़

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर 9 अक्टूबर से दीनदयाल शोध संस्थान के दीनदयाल परिसर चित्रकूट में चल रहे बहुवर्णी कलाओं पर आधारित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर डा. कुमार विश्वास ने अपने चिर परिचित अंदाज में कविता पाठ शुरू किया। दर्शकों ने कुमार विश्वास का तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार अभिनंदन किया। उनकी वाक्तृत्व कला ने दर्शकों का विश्वास जीता और कविता की हर पंक्ति ने खूब ताली बटोरी। मंच पर आते ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि नानाजी का कार्य यज्ञ की तरह है, उनको देखकर एक विशेष ऊर्जा का संचार होता है। कुमार विश्वास ने भगवान कामतानाथ जी प्राचीन मुखारविंद के दर्शन भी किये। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक अमिताभ वशिष्ठ भी साथ में रहे। कई मौके ऐसे आए जब उन्होंने कार्यक्रम के अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भी तंज कसा।

कामतानाथ जी के दर्शन करते कुमार विश्वास

ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव का तीसरा दिन सांस्कृतिक मंच पर डा. कुमार विश्वास के नाम रहा। कुमार विश्वास की कविता और गीत-गजलों ने श्रोताओं को बांधे रखा। लगभग दो घंटे की अपनी प्रस्तुति में डा. कुमार विश्वास ने राजनैतिक दलों पर कविताओं के माध्यम से भी तंज कसा। मूसलाधार बारिश के बाद भी कार्यक्रम में उम्मीद से अधिक लोगों की भीड़ रही।

उपस्थित भीड़

कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने -” मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं, उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं, हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना, वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं ” गीत से किया। इसके बाद उन्होंने धाराप्रवाह कविताओं का पाठ किया। श्रोताओं के आग्रह पर उन्होंने – ” कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है ” की भी प्रस्तुति दी।अपनी कविताओं के बीच बीच में कुमार विश्वास ने राजनीतिक हालातों पर व्यंग भी कसे। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में मध्य प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने कमलनाथ की सरकार को कमल की सरकार समझकर हथिया लिया। उन्होंने कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती है, नाना जी और जेपी जिन्होंने भारत के लोकतंत्र को अपहरण से रोकने के लिए समग्र क्रांति का बिगुल फूंका। ऐसे दोनों महापुरुषों को नमन।

काव्य पाठ करते कुमार विश्वास

डा. विश्वास ने जब “स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी” कविता की पंक्ति गीत के माध्यम से सुनानी प्रारंभ की तो दर्शक हाथ उपर उठाने लगे। वहीं “बहुत मशहूर हो तुम भी, बहुत मजबूर हैं हम भी अतः मजबूर हो तुम भी” पर भी दर्शकों की तालियां मिली। इसके बाद कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, गीत पर दर्शकों पर मानो दीवानगी छा गई। पूरे पांडाल में युवाओं का जोश देखने लायक था। कुमार विश्वास ने पुरुषार्थ पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम ने दक्षिण में विजय पर्व मनाया, अयोध्या में संकल्प पर्व और चित्रकूट में पुरुषार्थ पर्व मनाया। दशरथ नंदन श्री राम जब अयोध्या थे तब सिर्फ राजकुमार थे, वे जब चित्रकूट आए तभी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। नानाजी देशमुख जिनका आज जन्मदिन है उन्होंने पुरुषार्थ के बलबूते समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

सियाराम कुटीर में कुमार विश्वास

सियाराम कुटीर पहुंच नानाजी को दी श्रद्धांजलि –

चित्रकूट आगमन पर कुमार विश्वास आरोग्यधाम के मंदाकिनी कॉटेज पहुंचे। जहां दीनदयाल शोध संस्थान के संरक्षक व वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी से मुलाकात की और उनके साथ अल्पाहार लिए। कुमार विश्वास भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि देने सियाराम कुटीर पहुंचे, वहां नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। और कुछ देर नानाजी के कक्ष में ही बैठकर संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन एवं प्रधान सचिव अतुल जैन के साथ नानाजी से जुड़े पलों को याद करते हुए अपनी चिर-स्मृतियां साझा किए। इस दौरान श्री महाजन ने कुमार विश्वास को राम दर्शन की चरण पादुका वाली पेंटिंग सम्मान स्वरूप भेंट की।

वरिष्ठ प्रचारक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *