श्रद्धांजलि: मुलायम सिंह को शिक्षामित्र नेताओं ने दी अंतिम विदाई, की गोष्ठी

Tech चित्रकूट न्यूज

अध्यापकों के लिए समर्पित रहे नेता जी – सर्वेश

चित्रकूट: (भानु प्रभात ब्यूरो) पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव “नेता” जी को शिक्षामित्र नेताओं ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये भावभीनी बिदाई दी। श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी एवम यादव महासभा के नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर नन्हे समर्थक शौर्य प्रताप यादव और गुंजन यादव ने भी दुख की घड़ी में नेता जी के परिवार को धैर्य और नेता जी की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

फाइल फोटो मुलायम सिंह यादव

शिक्षा मित्र नेता सर्वेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय मुलायम सिंह यादव जी बहुत ही प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे एक सामान्य घर में जन्म लेकर उस ऊंचाई तक पहुंचे जिसे कोई सोंच नहीं सकता। वह एक छोटे से शिक्षक थे। शिक्षक होते हुए उन्होंने समाज और धीरे-धीरे प्रदेश के लोगों की सेवा की उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भी अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशको का अहित नही किया। उन्हें सदियों तक उनके नेक कार्यो के लिए याद किया जायेगा! जितने भी लाभ की योजनाएं आज अध्यापकों को मिल रही हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह जी की ही देन है। उनके बाद किसी सरकार ने शिक्षको का ध्यान नहीं दिया इस दुख की घड़ी में शिक्षक, शिक्षा मित्र परिवार की तरफ से मुलायम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

श्रद्धांजलि देते नेता

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हमीरपुर अरुण सिंह यादव ने कहा कि नेता जी दबे कुचले लोगों की आवाज थे। वो हमेशा दुर्बल की पैरवी करते थे, किसानों के लिए, बेरोजगारों के लिये, युवाओ के लिए, महिलाओ के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। वो हमेशा लोगों के हक के लिए मजबूर स्तम्भ की तरह थे! यादव महासभा के अभिनव यादव ने कहा कि नेता जी जैसा गरीबों मजलूमो के मसीहा मरते दम तक उत्तर प्रदेश और देश की जनता के दिलों पर राज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *