साहब कोटेदार नहीं देता पूरा गल्ला, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

Tech बांदा न्यूज

ग्रामीणों की मांग, कोटेदार की जांच करवा कर हो कड़ी कार्यवाही

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) कोटेदार द्वारा राशन के वितरण में की गई धांधली के संबंध में जांच कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन दिया। पूरा मामला बांदा तहसील अंतर्गत पचोला ग्राम का है जहां कोटेदार बलराम गुप्ता और बबुआ द्वारा राशन वितरण में लगातार धांधली की जा रही है जिस के संदर्भ में आज जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड एवं सुरक्षा गारंटी के अंतर्गत बने कार्डों पर 2 वर्ष से चीनी वितरित नहीं की गई है तथा ज्यादातर लोगों को राशन भी नहीं दिया जा रहा है और यदि किसी को दिया भी जा रहा है तो प्रत्येक राशन कार्ड से 5 किलो राशन कोटेदार काट लेता है तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को,जिनको 35 किलो की जगह 5 किलो ही राशन दिया जा रहा है । ग्रामीणों ने पत्र में मांग की है,कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार की अतिशीघ्र जांच करवा कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *