अराजक तत्वों को देखें तो तुरंत नजदीकी थाना पुलिस को करें सूचित – हर्ष पांडे
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सभी थाना एवम चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर गस्त किया गया। साथ ही मूर्ति पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा कमेटी व आयोजको से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कर्वी शहर में अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर एवं पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में त्योहारों के मद्देनजर जनता के बीच सुरक्षा का अहसास कराने के लिए सभी थानों एवम चौकियों के प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण किया गया। क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना एवम चौकी प्रभारियों द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया। पुलिस टीमों द्वारा दुकानदारों, व्यापारीबंधुओँ एवं क्षेत्रीय नागरिको से वार्ता भी की गई। साथ ही मूर्ति पण्डालों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रभारियों ने दुर्गा कमेटी एवं आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने आयोजकों से कहा की कही भी अराजक तत्वों को देखें तो तुरंत नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें।
कर्वी शहर में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवधेश कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्ति पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।