सुरक्षा: डीएम, एसपी सहित पूरा अमला निकला रोड़ पर, जनता हुई प्रभावित

Tech चित्रकूट न्यूज

डीएम बोले प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं, इसे सुधारे

रोड पटरी पर अतिक्रमण न करें दुकानदार- पुलिस अधीक्षक

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने नवरात्रि पर्व के मद्देनजर ट्रैफिक चौराहा कर्वी से पुरानी बाजार काली देवी मंदिर तक पैदल मार्च किया। जहां पर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है उसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी को निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस एवम दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही रोड पटरी पर अतिक्रमण न करने हेतु अपील की गई।

पैदल मार्च की ड्रोन से ली गई तस्वीर

शनिवार की रात को शहर के लोग अचंभित हो गए जब उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवम पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा सहित पूरे प्रशासनिक अमले को सड़क पर पैदल चलते देखा। पूरे जिला प्रशासन ने दशहरा, मूर्ति विसर्जन तथा दीपावली को देखते हुए ट्रैफिक चौराहा कर्वी से पुरानी बाजार काली देवी मंदिर तक पैदल मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर आज जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा यह पैदल मार्च देवी पंडालों तथा मंदिरों पर जाकर किया गया।

मौजूद अधिकारी

उन्होंने कहा कि जहां पर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है उसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए गए है की प्रकाश व्यवस्था बढ़ाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।पैदल मार्च के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी ए के मिश्रा, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रोड पटरी पर अतिक्रमण न करें – पुलिस अधीक्षक

पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आमजनमानस एवम दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही दुकानदारों से अपील की कि रोड पटरी पर अतिक्रमण न करें, इससे रोड़ सकरी हो जाती है और आमजनमानस को निकलने में दिक्कत होती है। उन्होंने नवरात्रि मूर्ति पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही दुर्गा पूजा कमेटी/आयोजक कमेटी के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में वार्ता की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *