354 घरों की जांच में 24 में डेंगू में मिला लार्वा, इनमें छह नए डेंगू पॉजिटिव जिला अस्पताल में एलाइजा टेस्ट में पाए गए हैं
24 घरों में डेंगू के लार्वा मिले, मलेरिया जांच के लिए 102 संदिग्धों की स्लाइड बनाई गई
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) डेंगू का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू के दस और नए मरीज सामने आए हैं। इनमें छह नए डेंगू पॉजिटिव जिला अस्पताल में एलाइजा टेस्ट में पाए गए हैं। ज्यादातर शहरी हैं।चार डेंगू मरीजों की सूचना कानपुर से यहां भेजी गई है। अब जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 68 पहुंच गई है। जिला अस्पताल पैथलॉजी में शुक्रवार को 27 नमूनों की जांच की गई। इनमें छह डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इनमें जवाहर नगर निवासी अनुज कुमार (32), मर्दन नाका निवासी शाद (20), अर्दली बाजार निवासी अभिषेक (23) व मोनू (16), मुचियाना निवासी जया गुप्ता (30) व बाघा (बिसंडा) गांव निवासी नीरज (28) शामिल हैं। सीएमएस डॉ. एसएन मिश्र और सीनियर लैब टेक्नीशियन रामलखन चौरसिया ने डेंगू पॉजिटिव मरीजों की सूचना सीएमओ को भेजी है।
जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने बताया कि चार डेंगू के केस लखनऊ में दर्ज किए गए हैं। इन मरीजों की सूचना वहां के सीएमओ ने बांदा को भेजी है। शुक्रवार को 354 घरों की जांच की। 24 घरों में डेंगू के लार्वा मिले। मलेरिया जांच के लिए 102 संदिग्धों की स्लाइड बनाई गई है। साथ ही, बुखार या कम प्लेटलेट्स होने पर मरीज को भर्ती किया जा रहा है।बुखार से ग्रसित सात मरीजों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। डाक्टर डेंगू लक्षण बता रहे हैं। इनकी जांच शनिवार को कराई जाएगी।
शुक्रवार को भर्ती मरीजों में आयुष प्रताप (20) निवासी जमालपुर, रविंद्र (25) निवासी सर्वोदय नगर, आदिल (1) निवासी निभौर (बबेरू), पल्लवी (12) निवासी क्योटरा, कामता (70) निवासी गोखिया (अतर्रा), देवेंद्र (45) निवासी सिकहुला (जसपुरा) शामिल हैं। बुखार से ग्रसित युवक की मौत हो गई। अतर्रा सीएचसी क्षेत्र के कुसुमा गांव निवासी शैलेंद्र (32) पुत्र कुंज बिहारी को कई दिन से बुखार आ रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। गुरुवार को दोपहर उसने दम तोड़ दिया। डाक्टर द्वारा मृत्यु की पुष्टि किए जाने पर परिजन शव घर ले गए।