शोभायात्रा में चित्रकूट के भागवत रत्न नवलेश दीक्षित महाराज होगे शामिल
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप
महोबा : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रीति रिवाज के श्री साईं बाबा जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन 8 अक्टूबर शनिवार को सायं 4 बजे गोविंद नगर कुलपहाड़ श्री साईं बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों गोदी चौराहा, बस स्टैंड, मुख्य बाजार तथा भारतीय स्टेट बैंक राजा वार्ड होते हुए वापस साईं बाबा मंदिर में सायंकाल संपन्न होगी इसके पश्चात महाआरती का आयोजन होगा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
केदारनाथ सक्सेना एडवोकेट व्यवस्थापक श्री साईं बाबा मंदिर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शोभायात्रा विगत 10 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने की अपील की।