17 अक्तूबर को आयोजित होगी स्टार नाइट – विनोद सक्सेना “बिन्नी”
https://danmark-aptk.com/koeb-str…https://danmark-aptk.com/koeb-str…दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, नैनीताल सहित स्थानीय कलाकारों लेंगे भाग, 15,16 तथा 17 अक्तूबर को होंगे कार्यक्रम
बदायूं: (भानु प्रभात ब्यूरो) आयुष्मान वैलफेयर सोसाइटी रजि0 एवं उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एण्ड वर्कर्स फोरम बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15,16 तथा 17अक्तूबर को , बदायूं में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “बदायूं दीप महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, मुम्बई, कानपुर तथा नैनीताल के कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
शुक्रवार को आयुष्मान वैलफेयर सोसाइटी रजि0 एवं उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एण्ड वर्कर्स फोरम बदायूं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तीन दिवसीय बदायूं दीप महोत्सव संपन्न कराने की रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे उदघाटन के उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य के कार्यक्रम तथा रात्रि कालीन सत्र में मुंबई और दिल्ली के कलाकारों द्वारा पंजाबी डांस का कार्यक्रम होगा, जिसमें सांसद डाक्टर संघ मित्रा मौर्य, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप माला गोयल तथा भाजपा ब्रज प्रान्त की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रजनी मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
जानकारी देते हुए विपिन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर को शाम 6 बजे डान्स का बिशेष कार्यक्रम एवं सुपर माॅम के कार्यक्रम होंगे। जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री, सहकारिता एवं पूर्वांचल राज्य विकास बी0एल0वर्मा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हरीश शाक्य और कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व नगर विधायक प्रेम स्वरूप पाठक कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। रात्रि कालीन सत्र में 09बजे से कानपुर व नैनीताल के कलाकारों द्वारा कब्बाली का कार्यक्रम पेश किया जायेगा जिसमें पूर्व भाजपा ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष जे0के0 सक्सेना एवं जिला अध्यक्ष ,विश्व हिन्दू परिषद, बदायूं नीरज रस्तोगी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
मुख्य संयोजक विनोद कुमार सक्सेना “बिन्नी” ने बताया कि 17 की शाम को 06 बजे प्रतिभागी कलाकारों के सम्मान समारोह के उपरांत दिल्ली-मुंबई के कलाकारों द्वारा स्टार नाईट आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि डा0 ओ0 पी0 सिंह, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ब्रजेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट तथा सी0ओ0 सिटी आलोक मिश्रा के अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। तत्पश्चात दीप से दीप जले कार्यक्रम के साथ महोत्सव का समापन होगा।