पोस्टमार्टम वार्ड 18: सभासद ने खुद दिखाई समस्याएं, बोले – नपा अध्यक्ष नहीं सुनते हमारी बात

Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

मुस्लिम महिलाएं रोड़, नाली को लेकर अध्यक्ष से दिखी खफा, बोलीं – नहीं देंगी नरेंद्र गुप्ता को वोट

सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के सामने बड़ा नाला है खुला, बच्चों के साथ हो सकती है दुर्घटना

वाशिंदे बोले – खुली नालियां, लटकते तार हैं जानलेवा, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

अपनी बात – हमारी साप्ताहिक श्रृंखला “पोस्टमार्टम वार्ड का” को आपका भरपूर स्नेह मिल रहा है। इसके साथ ही हमारी वार्डों की स्थिति को लेकर की जाने वाली निष्पक्ष समीक्षा को भी सराहा जा रहा है। हमारा वादा है कि हम अपनी जिम्मेदारी इसी तरह पूरी करेंगे। अगली कड़ी में प्रस्तुत है, वार्ड नं 18 (द्वारिकापुरी) में विकास का जायजा…

कच्ची सड़क जिसके लिए महिलाएं थी आक्रोशित

चित्रकूट (भानु प्रभात ब्यूरो)। जब हमारी टीम वार्ड में पहुंची तो खुद सभासद ने अपने वार्ड का मुआयना करवाया। बड़ी ही बेबाकी से बोले वार्ड में कई समस्याएं है। आप के लिखने से शायद ये खतम हो जाएं। नगर पालिका अध्यक्ष से नाराजगी जताते हुए बोले वो हमारी बात नहीं सुनते। शायद उनका समाजवादी नेता होना ही अध्यक्ष की उनकी बात ना सुनने का कारण तो नहीं। खुली नालियां, लटकते हुए तार, खराब सड़कें कई जगह थी। खुली नालियों से लोग डेंगू को लेकर डरे हुए दिखे।

घर के बाहर भरा गंदा पानी

वार्ड में लगभग 2400 वोटर हैं। वार्ड में जो सड़कें नई बनी हैं उनमें नाली ढकी हुई तो बाकी सभी नालियां खुली हुई थी। नालियों में गंदगी थी। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी आता है रोड में झाड़ू लगा के चला जाता है। कभी कभी नालियां भी साफ करता है। फागिंग करने कोई नही आता। अपने से ही डेंगू मच्छरों से सुरक्षा कर रहे हैं। वार्ड में विजय मिश्रा की बगिया के पास के लोगों की लटकते बिजली के तारों की बड़ी समस्या है। घरों से छू रहे बिजली की तार से बारिश के समय करंट आ जाता है। वहीं खुली नालियों से हो रही परेशानी से भी लोग परेशान दिखे। हालांकि सभासद ने खंभे लगाकर उसको ऊंचा करने का आश्वासन दिया।

विजय मिश्रा की बगिया के पास घर को छूती बिजली की तार

वार्ड के कई लोग तो नगर पालिका अध्यक्ष से बहुत खफा दिखे। बड़ी मस्जिद के आगे एक कच्ची रोड़ थी जिसमें मिट्टी हाल ही में पड़ी थी। वहा की मुस्लिम समुदाय की महिलाएं नपा अध्यक्ष से बहुत ही नाराज दिखी। वो बोली कई बार हम सभासद के साथ पूरे मोहल्ले के लोग गए आश्वासन भी मिला लेकिन आज तक ना रोड़ बनी ना ही नाली। घरों के दरवाजे पर पानी भरा हुआ था। महिलाएं आक्रोशित थी, सभासद शांत होके उनकी तरफ थे। बोले कई बार नपा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता से मिले इसके बाद भी समस्याएं जस की तस हैं। वहा की सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा की अगर हमारी समस्या नहीं सुनी जा रही तो हम उनको कभी चुनाव में सपोर्ट नहीं करेंगे। ना ही उनको वोट देंगे। चंद्रकांता मॉल के आगे मोड़ पर स्थित सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के ठीक सामने बड़ा सा नाला खुला हुआ है जो जानलेवा है। वहां रोज बच्चों का आना होता है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन जिम्मेदारों को क्या छोटे कर्मचारी की गलती बता कर पल्ला झाड़ लेंगे।

नाला दिखाते सभासद

वहीं इस संबंध में जब सभासद मो0 निजाम से वार्ड की समस्याओं को लेकर वाशिंदों की नाराजगी को लेकर बात की गई तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता से नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी ही बेबाकी से बताया कि हमारे पास कोई वित्तीय पावर नहीं है। वित्तीय पावर अध्यक्ष के पास हैं। वो हमारी समस्यायों को ध्यान ही नही देते। सबसे कम काम हमारे वार्ड में किया गया है। बिल्कुल से स्कूल के सामने के नाला को ढकने के कई बार बोला लेकिन काम नहीं हो सका जबकि वहां बच्चे रहते हैं कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नगर पालिका अध्यक्ष को कुछ भी बोलो हमारी नहीं सुनते।

शाहजहां बेगम

ये कहना है वार्ड के बाशिंदों का –

बड़ी मस्जिद के आगे वार्ड 18 की शाहजहां बेगम सहित मोहल्ले की कई महिलाएं नगरपालिका के रवैए से काफी खफा थी। उन्होंने बताया कि बरसात में तो छोड़िए अभी देखिए क्या हालत है। सड़क और नाली नहीं होने से घरों के सामने पानी भरा हुआ है। पानी निकल ही नहीं पाता। हम सभासद के साथ बच्चों सहित नपा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता से मिले उन्होंने बोला भी की बन जायेगी। लेकिन आज तक सिर्फ मिट्टी पड़ी है। चुनाव में उनको वोट देने को लेकर बोलीं जो हमारा समाधान करेगा उसी का साथ हम देंगे नहीं तो नही।

अनीस अहमद

अनीश अहमद ने बताया कि नाली ना होने से बहुत दिक्कतें रहती हैं। घर के सामने नाली ना होने से पानी दरवाजे में भरा रहता है। कई दफा बोले सभासद से लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। वार्ड के विजय मिश्रा की बगिया के निवासी विशेष श्रीवास्तव ने अपने घर से छूते हुए बिजली के तारों की समस्या बताई। बोले की बारिश के समय करंट आने लगता है। पता ही नहीं चलता कौन सी तार कहां से कटी हुई है। नीचे निकलते समय सिर में छू जाती है। खंबा लगाकर ऊंचा हो जाए नहीं तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। हालांकि इसके लिए सभासद ने खंबा लगवा कर समाधान के लिए आश्वासन दिया। साथ ही वहां के कुछ लोगों ने खुली नालियों की शिकायत की।

विशेष श्रीवास्तव

मस्जिद के पास के हरिश्चंद रैकवार ने बताया कि हमें कोई दिक्कत नहीं है। नाली सफाई रोज होती है। खुली नालियों को लेकर मच्छरों की समस्या पर बोले मच्छर तो हैं लेकिन कम हैं क्योंकि रोज सफाई हो जाती है। ढकी नाली होती तो सफाई नहीं हो पाती और मच्छर ज्यादा होते। हालंकि फॉगिंग टीम से खफा थे बोले यहां करने को बोलो तो आगे भाग जाते हैं।

अर्जुन शुक्ला

कोतवाली के पीछे वाले मोहल्ले के अर्जुन शुक्ला ने बताया कि लगभग 20 सालों से ये पटिया वाली रोड़ है। आज तक नहीं बन रही। कई बार सभासद से लेकर नपा अध्यक्ष को बोल चुके हैं। लेकिन आज तक कुछ काम नहीं हुआ। नालियां खुली हैं, डेंगू मलेरिया फैल रहा है। हम नगर पालिका के काम से बिलकुल भी खुश नहीं हैं।

सभासद मो0 निजाम

वार्ड 18 के सभासद मो0 निजाम समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते हैं। वो कहते हैं सपा से लड़ते है और लड़ेंगे। इस बार भी ये सभासद पद के उम्मीदवारी मजबूत कर रहे हैं। जब सभासद मो0 निजाम से वार्ड की समस्याओं को लेकर बात की गई तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से बताया कि हम अपने वार्ड के लिए जो कर सकते हैं कर रहे हैं। हमारे पास कोई वित्तीय पावर नहीं है। वित्तीय पावर अध्यक्ष के पास हैं। वो हमारी समस्यायों को ध्यान ही नही देते। सबसे कम काम हमारे वार्ड में किया गया है। वार्ड में काली देवी चौराहे से पंजी साहू के घर तक ही डामरीकरण हुआ जबकि आगे तक बहुत रोड़ खराब है हमने इसे ईदगाह के आगे तक करने को अध्यक्ष से बोला तो मेरी बात नहीं सुनी गई। बिल्कुल से स्कूल के सामने बड़ा नाला खुला हुआ है। उसको ढकने के कई बार बोला लेकिन काम नहीं हो सका जबकि वहां बच्चे रहते हैं कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नगर पालिका अध्यक्ष को कुछ भी बोलो हमारी नहीं सुनते।

घर के पास लगा बोर्ड

सभासद मो0 निजाम ने इन कामों का दावा किया –

(1) सत्तार भाई के घर से मईयादीन के घर तक इंटर लॉकिंग का काम हुआ

(2) काली देवी चौराहे से पंजी साहू के घर तक डामरीकरण हुआ लेकिन ईदगाह के आगे तक करने को अध्यक्ष से बोला तो मेरी बात नहीं सुनी गई।

(3) कल्लू सिपाही के घर से विजय मिश्रा की बगिया तक इंटर लाकिंग रोड़ का निर्माण करवाया।

(4) मुन्नू के घर से प्यासी के घर तक रोड का निर्माण।

(5) पीने के पानी की व्यवस्था के लिए कई नलों की रिपेयरिंग करवाया।

(6) प्यारे लाल कोटेदार के घर के पास चौराहे का निर्माण अहिरन मोहल्ले में।

(7) प्रकाश व्यवस्था हेतु वार्ड में चार पोल की व्यवस्था कराई गई जिससे प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद हो सके। हालांकि अभी 6 पोल की आवश्यकता है वार्ड में बोले है मिलते ही लगवा देंगे।

(8) वर्तमान में काली देवी चौराहे से हारून के घर तक सड़क के किनारे नाली बनवाने के लिए कई बार बोल चुके हैं लेकिन अभी सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *