राजापुर तहसील के प्रेरणा कैंटीन में अचानक पहुँचे मऊ मानिकपुर विधायक

Food Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज

पकवान खा विधायक ने परखी खाने की गुणवत्ता, बाटी चोखा खा विधायक ने की कैंटीन की तारीफ

तहसील में अवैध चाय की दुकान मिलने पर विधायक ने तहसीलदार से हुए नाराज, बोले -एक ही कैंटीन का हो संचालन

रिपोर्ट – हरिनारायण पांडे

चित्रकूट / राजापुर। (भानु प्रभात ब्यूरो) राजापुर तहसील परिसर में संचालित प्रेरणा कैंटीन में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज के अचानक पहुंचने से सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। उनके वहां पहुंचने की किसी को उम्मीद ही नहीं थी। विधायक का कैन्टीन संचालिका पूजा देवी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही रामचरित मानस भेंट कर आभार व्यक्त किया। बता दे कि इस कैंटीन का उद्घाटन कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी चित्रकूट के द्वारा किया गया था। हालांकि उस दौरान विधायक को आना था लेकिन किसी कारण से वे तब नहीं आ सके। सम्भावना जताई जा रही है कि कदाचित इसी नाराजगी को दूर करने के लिए अचानक विधायक प्रेरणा कैंटीन में पहुंचे थे।

शुक्रवार को तहसील परिसर राजापुर में स्थित प्रेरणा कैंटीन के संचालक के निवेदन पर अचानक पहुंचे मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी का प्रेरणा कैंटीन में जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि उनके पहुंचने की किसी को उम्मीद नहीं थी। बता दे कि इस कैंटीन का उद्घाटन कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी चित्रकूट के द्वारा किया गया था। हालांकि उस दौरान विधायक को इस कार्यक्रम में आना था लेकिन किसी कारण से वे तब नहीं आ सके। सम्भावना जताई जा रही है कि कदाचित इसी नाराजगी को दूर करने के लिए अचानक विधायक तहसील परिसर में संचालित प्रेरणा कैंटीन में पहुंच कर कुछ पल के लिए मेहमान बने। और इतना ही नहीं कैंटीन संचालन के अनुरोध पर प्रेरणा कैंटीन में बैठकर नास्ता भी किया।

सांकेतिक फोटो

इस दौरान उन्होंने प्रेरणा कैंटीन राजापुर की तहसील भर में चर्चित सबसे स्वादिष्ट बाटी चोखा चखकर उसका खूब लुत्फ उठाया। कैंटीन के पकवानों का बाद में विधायक ने खूब सराहना की। इस दौरान तमाम अधिवक्ता भी मौजूद रहे। साथ ही तहसील परिसर में अवैध चल रही चाय की दुकान की जानकारी मिलने पर विधायक ने तहसीलदार राजापुर से नाराजगी जाहिर की उन्होंने तहसील परिसर में एक ही कैंटीन का संचालन सुनिश्चित कराने के लिए तहसीलदार राजापुर को स्पष्ट रूप से कहा है। इस दौरान अधिवक्ता संघ राजापुर के अनुरोध पर विधायक ने 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

कैंटीन संचालिका से मिलते विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *