किसान खाद ना मिलने से हुए मायूस, बुआई में हो रही देरी से परेशान

Tech बांदा न्यूज

सचिव सुनील यादव बोले नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से खाद का नहीं हो रहा वितरण

बांदा/ बबेरू। (भानु प्रभात ब्यूरो) सरकारें चाहे कितना भी कागजी दावा कर ले कि किसान की समस्याओं का हल तुरंत किया जाता। लेकिन हकीकत इससे उलट ही होती है। किसान को सिंचाई के लिए समय से लाइट नहीं मिलती। बुआई के लिए समय से बीज नहीं मिलते। खेत में डालने को समय से खाद नहीं मिलती। किसानों को पैसा देने के बाद भी खाद के लिए कई दिनों तक सोसाइटी में ठोकरें खाना पड़ता है। ग्राम पंचायत इगुवा में किसान सुबह से सैकड़ों की संख्या में जमा थे। लेकिन उनको खाद नहीं मिली। जब इस संबंध में सचिव से बात किया गया तो उन्होंने बताया की खाद तो है लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से खाद का बटान नहीं हो पा रहा है।

शनिवार को जहां सब लोग धनतेरस मनाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं न्याय पंचायत औदहा सोसाइटी ग्राम इगुवा के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे थे। पूरे दिन से खाद के लिए बैठे किसान बहुत ही मायूस दिखे। इस संबंध में सचिव सुनील यादव से बातचीत से पता चला कि नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से खाद का वितरण नहीं हो रहा है। किसान परेशान है। इसलिए बुवाई का सीजन चल रहा है खाद समय से न मिलने पर बुवाई में हो रही देरी से किसान परेशान किसानों की भीड़ देखते हुए खाद कम पड़ रहे थे। जिससे किसान आपस में खींचतान कर रहे थे।

सचिव सुनील यादव

सचिव से पूछने पर बताया कल एक ट्रक खाद और आ जाएगी अगर नेटवर्क प्रॉब्लम ना हुआ तो कल खाद वितरित की जाएगी। यह सुनकर किसान मायूस होकर अपने अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *