ज़िला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर भी हुआ आयोजित
रंगोली प्रतियोगिता में आस्था प्रथम, स्वाती, सीता दूसरी तथा खुशी को मिला तीसरा स्थान
बांदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस मनाया गया। इसका आयोजन राजकीय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय में यह वृहद आयोजन महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता की संरकक्षता में आयोजित किया गया। संयोजक महाविद्यालय की डाॅक्टर सबीहा रहमानी एवं आयुष विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डाॅक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह रहे। इसके अतिरिक्त ज़िला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।
रविवार को आयुष विभाग की ओर से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज जलप्रहरी एवं महाविद्यालय के नैक प्रभारी प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, आईक्यू एसी प्रभारी डाॅक्टर माया वर्मा, डाॅक्टर जंयती सिंह रहे। इस आयोजन में गृह चिकित्सा वाटिका का बहुत सुंदर प्रर्दशन किया गया। विभिन्न योगाचार्यों ने योग के गुर सिखाए।शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के लिए व्यापक जानकारी के साथ साथ चिकित्सा सुविधाएं एवं दवाएं भी उपलब्ध करवायीं गईं ।
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से महाविद्यालय में आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक के रुप में महाविद्यालय की प्राध्यापक डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर अंजली, डाॅक्टर ऊषा आयुर्वेदिक संस्थान की उपस्थित रहीं । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आस्था ने, द्वितीय स्थान कुमारी स्वाती यादव, सीता सोनी, तृतीय स्थान कुमारी खुशी और सान्त्वना पुरस्कार कुमारी आकांक्षा ने प्राप्त किया।
इस विशाल आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, समाज सेवी उपस्थित रहे। जिसमे यूनानी, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सकों, योगाचार्य, पुराने वैद्य उपस्थित रहे और लोगों को स्वास्थ्य के लिए व्यापक जानकारी के साथ चिकित्सा सुविधाएं एवं दवाएं भी उपलब्ध करवायीं गईं ।