राजापुर: फोटोकॉपी दुकान की नीलामी होगी 31 को, एक साल बाद फिर लगेगी बोली

Tech चित्रकूट न्यूज

इच्छुक व्यक्ति नीलामी संबंधित दिशा निर्देश किसी भी कार्य दिवस में आकर लें – संजय अग्रहरी

सुबह 11 बजे से तहसील सभागार के कक्ष में होगी नीलामी प्रक्रिया

चित्रकूट/ राजापुर। (भानु प्रभात ब्यूरो) राजापुर तहसील परिसर में अस्थाई दुकान रखने के लिए नीलामी हेतु तिथि निर्धारित कर ली गई है। 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तहसील सभागार में नीलामी प्रक्रिया शुरू की जायेगी।इस संबंध में तहसीलदार राजापुर ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी संबंधित दिशा निर्देश किसी भी कार्य दिवस में आकर ले सकते हैं।

तहसील कार्यालय राजापुर

मंगलवार को तहसीलदार राजापुर/नीलाम अधिकारी संजय अग्रहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 दिनांक 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक तहसील परिसर राजापुर जनपद चित्रकूट में फोटोकॉपी मशीन, कंप्यूटरीकृत फोटोग्राफी मशीन की अस्थाई दुकान/गुमटी रखने हेतु नीलामी होनी है। इच्छुक व्यक्ति 31 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11 बजे से तहसील सभागार राजापुर के कक्ष में आके नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। अगर नीलामी के समय व्यक्ति उपस्थित नहीं रहता है तो उसका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। नीलामी में बोलने से संबंधित दिशा निर्देश किसी भी कार्यालय दिवस में तहसील राजापुर में आकर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *