जुआं: सीतापुर पुलिस ने पकड़े 9 जुआरी, जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

अभियुक्तों के पास से मिले 12500 रूपये, साथ ही बरामद हुए 52 अदद ताश के पत्ते

सभी के खिलाफ कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) दीपावली में चलने वाले जुआं को देखते हुए चित्रकूट पुलिस काफी एक्टिव नजर आ रही है। इसी क्रम में सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह तथा उनकी टीम ने 9 लोगों को ताश के पत्तों से जुआं खेलते गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के पास से मालफड़ से 9975/- रुपये, जामातलाशी से 2525/- रुपये तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए।

कर्वी कोतवाली

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह तथा उनकी टीम ने ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रामविलास पुत्र बाबूलाल, अजय कुशवाहा पुत्र बुद्ध कुशवाहा निवासीगण आमानपुर, सुरेश कुशवाहा पुत्र चुनवाद कुशवाहा, प्रदीप सोनी पुत्र रमेशचन्द सोनी निवासीगण तीर्थराजपुरी, कमलेश पुत्र राजकिशोर श्रीवास निवासी विकास नगर अमानपुर, राजेन्द्र कुमार पुत्र सियाराम निषाद, चन्द्रभान आरख पुत्र रामपाल, संजय कुशवाहा पुत्र श्यामलाल कुशवाहा निवासीगण आरखनपुरवा सीतापुर, कमलेश प्रजापति पुत्र कल्लू राम निवासी कुशवाहा बस्ती सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

सांकेतिक फोटो

अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 9975/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 2525/- रुपये बरामद किये गये। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी एवम गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह, आरक्षी अभिषेक यादव, आरक्षी शिवम गुप्ता, आरक्षी शिवम मिश्रा, आरक्षी कुलदीप द्विवेदी, आरक्षी रविन्द्र कुमार, आरक्षी अमर यादव, आरक्षी मंगला प्रसाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *