बगल में सो रहे मृतक के पिता देवलाल ने बचाने और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसे भी किया चाकू मारकर घायल
पुलिस ने बताया – गले मे गहरा घाव का निशान है, घटना में चाकू का हुआ इस्तेमाल
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) बबेरू कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना को युवक के घर में अंजाम दिया गया। पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना निभौर गांव की है, जहां मंगलवार की रात करीब दो बजे घर में सो रहे युवक ने राजू (27) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आगे की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि गले मे गहरा घाव का निशान है। घटना में चाकू का इस्तेमाल बताया गया है। बगल में सो रहे मृतक के पिता देवलाल ने बचाने और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल पिता का सीएचसी में इलाज कराया गया है। वहीं,घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पिता की तहरीर पर रामरूप के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं।प्रथम दृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग सामने आ रही है।मामले की जांच की जा रही है। एसपी अभिनंदन और एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने सील किए हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने की बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।