शिवाकांत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कल्लू प्रसाद की आवास विहीन एवं आर्थिक स्थिति की दी थी जानकारी
मऊ के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कांत मिश्रा ने झोपड़ी में रहने वाले परिवार को बना के दिया घर
बांदा/ बबेरू। (भानु प्रभात ब्यूरो) “कौन कहता है की आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों…….किसी शायर ने ये बहुत ही सही लिखा है। ये बातें चरित्रार्थ किया है ग्राम पंचायत मऊ के प्रधान प्रतिनिधि राजू महाराज उर्फ कृष्ण कांत मिश्रा ने। उन्होंने एक झोपड़ी में रहने वाले परिवार को घर बनवा दिया। उन्होंने नए बने घर की चाभी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले परिवार को सौंपी। घर पाकर परिवारी जनों की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। पूरे परिवार ने प्रधान प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया।
आपको बता दे की ग्राम पंचायत मरका मजरा मिर्जापुर में ग्राम पंचायत मऊ प्रधान प्रतिनिधि राजू महाराज उर्फ कृष्ण कांत मिश्रा के द्वारा कल्लू प्रसाद को उनके नए घर की चाबी उनको दी। गौरतलब है की ग्राम पंचायत मरका मजरा मिर्जापुर ब्लॉक बबेरू का मामला है। जिसमें शिवाकांत के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कल्लू प्रसाद की आवास विहीन एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी सभी जगह दी गई थी। इसके बाद ना तो उन्हें कोई सरकारी मदद एवं ना ही किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा खबर ली गई। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए ग्राम मऊ ब्लाक कमासिन प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कांत मिश्रा के द्वारा घर बनवाने के लिए सहायता प्रदान की गई।
उसी क्रम में कल्लू प्रसाद को प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा शिवाकांत एवं गोकर्ण प्रसाद प्रदेश प्रभारी मानवाधिकार फोरम, सुनील कुमार गौतम, अंबुज अग्निहोत्री, हनुमान प्रसाद त्रिपाठी, धीरू मिश्रा आदि की उपस्थिति में मकान की चाबी दी। साथ ही भविष्य में हर सहायता के लिए आश्वासन दिया गया। उन्होंने आशा किया कि जिस प्रकार कृष्णकांत मिश्रा के द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है। वैसे अन्य जनप्रतिनिधि भी इस गरीब की मदद में आगे आएंगे तथा जो भी शासन की तरफ से गरीबों को सुविधाएं मिल रही हैं उनको भी दिलवाने की कोशिश करेंगे।