सभी होटलों में लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को बदलें – क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे
क्षेत्राधिकारी नगर ने कोतवाली कर्वी परिसर सभागार में गेस्ट हाउस, होटल, रेस्टोरेंट एवं विवाह घर के संचालकों/प्रबंधकों के साथ की बैठक
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में गेस्ट हाउस, होटल, रेस्टोरेंट एवं विवाह घर के संचालकों/प्रबंधकों के साथ गोष्ठी की गयी। बैठक में क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने निर्देश दिया कि प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लें जो भी खराब कैमरे हो उनकी मरम्मत कराये या उनके स्थान पर दूसरे कैमरे लगवाये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मियों को काम पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करायें तभी उनको काम पर रखे।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी सभागार में कर्वी, सीतापुर के गेस्ट हाउस, होटल, रेस्टोरेंट एवं विवाह घर के संचालकों/प्रबंधकों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडे द्वारा बताया गया कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान अपने -अपने प्रतिष्ठान में ब्लाइन्ड स्पॉट का चयन कर ऐसी जगहों पर अपने कर्मियों की डियूटी लगाये तथा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था कराये। सुरक्षा हेतु प्रतिष्ठान के एक कर्मी की डियूटी अवश्य लगाये। प्रतिष्ठान के बाहर सड़क पर पार्किंग न कराये।
उन्होंने निर्देश दिया की होटल्स, विवाह घर, रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लें जो भी खराब कैमरे हो उनकी मरम्मत कराये या उनके स्थान पर दूसरे कैमरे लगवाये। अग्निशमन संयत्रों को भी फायर सर्विस के कर्मियों से चेक कराले तथा एक्सपायरी/ठीक से कार्य न करने वाले संयत्रों को बदल दे। जिससे कि जरूरत पड़ने पर किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा बताया गया कि आपके प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मियों को काम पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करायें तभी उनको काम पर रखे। किसी भी समय पुलिस की मदद की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी को सूचना दें।
गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह एवं होटल, रेस्टोरेंट, विवाह घर, गेस्ट हाउस के संचालक/प्रबंधक उपस्थित रहे।