दुर्घटना: सड़क हादसे में बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत, परिजन बेहाल

Tech Travel बांदा न्यूज

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक हेलमेट पहने था

देहात कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दोहा के पास अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) सड़क हादसे में बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है,जहाँ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई।वह बबेरू सीएचसी से काम करके बांदा लौट रहा था। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी ब्रजेश कुमार यादव (35) पुत्र धनीराम यादव शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धीरज नगर में मकान बनाकर चार वर्ष से रहते थे। वह बबेरू सीएचसी में लेखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। रविवार देर रात सीएचसी से ड्यूटी कर बाइक से बांदा लौट रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दोहा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फाइल फोटो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रजेश हेलमेट पहने था। बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी ममता और आठ वर्ष का बेटा आदित्य है। ब्रजेश पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। देहात कोतवाली प्रभारी सैफ अहमद ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *