मनरेगा के कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जाँच के आदेश, सीडीओ करेंगे जांच

Tech बांदा न्यूज

पंचायत मित्र पर है आरोप कि वह करीबियों के खातों में जॉब कार्डों के द्वारा पैसा डालकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहा

बिंदा पंडित की पुलिया से नहर मार्ग तक नाला सफाई कार्य कागजों पर कराया गया, जबकि नाला पहले खुदा पड़ा था

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) महुआ विकास खंड के बरईमानपुर के ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से मनरेगा से कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की है। टीएसी जांच कराने की मांग की है। मंडलायुक्त ने मामले की जांच का सीडीओ को आदेश दिया है। ग्रामीणों ने बताया, कि मनरेगा कार्यों में बिना सत्यापन के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। पंचायत मित्र पर आरोप लगाया कि वह करीबियों के खातों में फर्जी तरीके से जॉब कार्डों के द्वारा खातों में पैसा डालकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहा है। अमृत सरोवर (गांधी तालाब) में नवरात्रि मेले के दौरान रात में दो जेसीबी से जन प्रतिनिधि एवं पंचायत मित्र ने मनरेगा से खोदाई कराई थी।

सांकेतिक फोटो

जानकारी के अनुसार नौखला तालाब में भी जेसीबी से कार्य करवाया गया।इसकी जांच भी हुई, लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। हरे वृक्षों को विक्रय कर ग्राम पंचायत की संपत्ति का गबन किया गया। बिंदा पंडित की पुलिया से नहर मार्ग तक नाला सफाई कार्य कागजों पर कराया गया है। जबकि नाला पहले खुदा पड़ा था। नवनिर्मित दिखाकर पैसे का दुरुपयोग किया गया। रामभरोसी, रामनारायण, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।कमिश्नर ने सीडीओ को जांच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *