बैंक: नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से 1 लाख 20 हजार की ठगी, पैसा मांगने पर मिली धमकी

Tech बांदा न्यूज

पुलिस बोली केस दर्ज किया गया है, विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार होगी कार्यवाही

बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ छात्र, एसपी से लगाई गुहार,

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) एक ठग ने बीएससी के स्टूडेंट को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित स्टूडेंट को न नौकरी मिली न ही उसका पैसा। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।पीड़ित छात्र ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। मामला गिरवां थाना के बंड़े गांव का है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज किया गया है।विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।

पीड़ित स्टूडेंट ने शिकायत के दौरान यह भी बताया कि ठगी करने वाला युवक नौकरियां दिलाने के नाम पर कई लोगों को शिकार बना चुका है और पैसा वापस करने में फर्जी केस में फंसाने की धमकी देता है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर आरोपी ठग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। एसएचओ गिरवा सुनील कुमार सिंह ने बताया,कि छात्र की नोएडा में नौकरी दिलाने की बात हुई थी, जो नौकरी दिलाई उससे युवक संतुष्ट नही था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस ऑफिस में शिकायत की।

एसपी के निर्देश पर शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।विवेचना की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *