गणेश बाग का सुंदरीकरण वाटर पार्क के रूप में कराने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में होगी आशातीत वृद्धि
गणेश बाग अति प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है जो मिनी खजुराहो के नाम से भी जाना जाता है
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) प्रभास महासभा ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की कि ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग में वाटर पार्क बना कर उसका सुंदरीकरण कराया जाए। तर्क दिया की ऐसा करने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि हो जाएगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
गुरुवार को प्रभास महासभा के चित्रकूट जिलाध्यक्ष शेखर गुप्ता के नेतृत्व में जनपद में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग का सुंदरीकरण कराए जाने एवं गणेश बाग में वाटर पार्क का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चित्रकूट को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी चित्रकूट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गणेश बाग अति प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है जो मिनी खजुराहो के नाम से भी जाना जाता है। गणेश बाग अपने ऐतिहासिक महत्व के चलते पर्यटकों के लिए आकर्षण का भी केंद्र है। गणेश बाग का सुंदरीकरण भी किया गया है जो अल्प मात्रा में है। जिससे पर्यटन पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है परंतु यदि गणेश बाग का सुंदरीकरण एक वाटर पार्क के रूप में करा दिया जाए तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि हो जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
ज्ञापन देने में राष्ट्रीय महासचिव साधन आनंद मिश्रा, जिला सचिव विष्णु कुमार, जिला उपाध्यक्ष आशीष पटेल,राजनारायण साहू एवं अजीत कुमार सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।