संत गाडगे के संघर्षों से महाराष्ट्र ही नहीं वरन पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित है – लवलेश विराग
प्रभास महासभा ने शहीद पार्क कर्वी में स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) प्रभास महासभा ने शहीद पार्क कर्वी में स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रभास महासभा की राष्ट्रीय महासचिव साधना आनंद मिश्रा इस गोष्ठी की संयोजक रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी नेता रोहित कश्यप रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभास महासभा के जिला संरक्षक घुनुवा प्रधान रामसूरत भारतीय ने की।
गुरुवार को प्रभास महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग की अगुवाई में संत गाडगे की जयंती मनाई। आयोजित गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने संत गाडगे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता रोहित कश्यप ने कहा कि संत गाडगे जी के जीवन का मुख्य लक्ष्य सबको शिक्षा दिलाना था । इसलिए संत गाडगे गांव गांव में जाकर कीर्तन करते और लोगों से कहते कि चाहे घर के बर्तन भी बेचने पड़ जाएं परंतु अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, क्योंकि शिक्षा से ही जीवन के सारे अंधकार दूर होंगे। हम सबको संत गाडगे द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रभास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग ने कहा कि संत गाडगे ने जीवन में त्याग की पराकाष्ठा को पार किया। उन्होंने समाज सुधार के अपने संघर्षों से महाराष्ट्र ही नहीं वरन पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया। संत गाडगे ने अपने कीर्तन के माध्यम से जन-जन को दया, करुणा एवं समाजसेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान रमेश श्रीवास , पूर्व प्रधान रामरहीस वर्मा ,सामाजिक चिंतक फूलचंद्र अतरौलिया एवं लवकुश केसरवानी मौजूद रहे। विचार संगोष्ठी मे जिला उपाध्यक्ष राहुल पटेल, जिला प्रचारक आशीष सिंह , तहसील अध्यक्ष श्यामाचरण गुप्ता, सुनील रावत , जिला सचिव सरजो प्रसाद, कुशल चौधरी, जगतपाल चौधरी, लवकुश वर्मा एवं अजय कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।