दुस्साहस: शादी वाले घर में बदमाशों नें बोला धावा, लूटे दस लाख रुपए का सामान

Tech Travel बांदा न्यूज

सामान लूट कर जाते जाते किया फायरिंग, हड़बड़ाहट में अपनी बाइक छोड़कर भागे बदमाश

घटना के समय घर से सभी लोग लगभग सायं 7 बजे घर मे ताला लगाकर मैरिज हाल गये थे

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) लगता है बदमाशों को पुलिस का खौफ खतम हो गया है। इसी का नतीजा है की शादी वाले मकान में बदमाशों ने धावा बोला घटना को अंजाम दिया, लाखों का सामान लूट हुए चम्पत और घर पर मौजूद परिजनों पर जाते जाते किया फायरिंग जिससे बाल-बाल बचे परिजन भागम-भाग और हड़बड़ाहट में बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, सिओ सिटी, शहर कोतवाल एवं कालु कुआं चौकी प्रभारी।

मौजूद पुलिस अधिकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने दी तहरीर में कहा कि प्रार्थी दीपक तिवारी पुत्र स्व.विष्णुदत तिवारी निवासी शंकर नगर बादाँ का रहने वाला है, 22 फरवरी 2023 को प्रार्थी की भतीजी की शादी प्रतीक मैरिज हाल तिन्दवारी रोड बाँदा में थी | घर से सभी लोग लगभग सायं 7 बजे घर मे ताला लगाकर मैरिज हाल गये थे | समय लगभग 2 बजे जब प्रार्थी का भाई जगत नारायण तिवारी घर पहुँचा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। तब उसके शोर मचाने पर चोर छत पर आ गये। उसी समय मामा देवदत्त द्विवेदी जयमाल के उपरांत घर आये तो देखा की अन्दर प्रार्थी के भाई जगत नारायण के ऊपर तमन्चा से दो फायर हुआ एक फायर मिस हुआ तथा दूसरा फायर किया। जिसमे वह बाल-बाल बच गया तथा तीन चोर छत से कूदकर तमन्चा लहराते हुए बुरी- बुरी गलियां देकर कहा की पीछे आये तो गोली मार देंगे और फिर बदमाश रेलवे लाइन की तरफ भाग गए।

उपरोक्त घटना की सूचना तत्काल समय लगभग 2 बजे 12 डायल कर दी गई,जिस पर मौके पर पुलिस आयी, जिसके साथ ही प्रार्थी ने देखा की प्रार्थी का सामान,जेवर व अन्य चोरी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *