वाशिंदे बोले – सभासद नगर पालिका में नहीं रख पाते मजबूती से अपनी बात
नामित सभासद अभिषेक मिश्रा के घर के बाहर भी नाली खुली, जुगाड से चला रहे काम
अपनी बात – हमारी साप्ताहिक श्रृंखला “पोस्टमार्टम वार्ड का” को आपका भरपूर स्नेह मिल रहा है। इसके साथ ही हमारी वार्डों की स्थिति को लेकर की जाने वाली निष्पक्ष समीक्षा को भी सराहा जा रहा है। हमारा वादा है कि हम अपनी जिम्मेदारी इसी तरह पूरी करेंगे। चौथी कड़ी में प्रस्तुत है, वार्ड नं 21 (पुरानी बाजार) में विकास का जायजा…
चित्रकूट (भानु प्रभात ब्यूरो)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हमारी टीम बालाजी मंदिर के पास वार्ड में दाखिल हुई। मेन रोड में तो सीसी रोड और नाली ढकी हुई थी। लेकिन वार्ड के अंदर की सड़कों में नाली खुली हुई मिली। नालियों में गंदगी थी। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी आता है रोड में झाड़ू लगा के चला जाता है। कभी कभी नालियां भी साफ करता है। वार्ड में जहां रोड़ नई बनी है वहां नाली ढकी हुई थी। लेकिन ज्यादातर नालियां खुली हुई मिली।
पुराने अस्पताल के पीछे कूड़ा रोड़ में पड़ा हुआ था, गौवंश रोड़ में घूमते मिले। वार्ड में लगभग 2300 वोटर हैं।
वार्ड का एक हिस्सा जो नाव घाट कहलाता है वहां के वाशिंदों को जानलेवा समस्या है। वहां पर पाठा जलकल का पानी एक नाले में तेजी से गिरता है। जो खुला हुआ है, इसमें कई बच्चें खेल खेल में बह चुके है लेकिन लोगों की नजर पड़ जाने से बचा लिया गया।
नगर पालिका परिषद के नामित सभासद अभिषेक मिश्रा के घर के बाहर की नाली खुली हुई है। वो जुगाड से अपने घर के सामने लोहे की जाली डाल के काम चला रहे हैं। जब सभासद के घर के बाहर की नाली नगर पालिका नहीं ढक पा रही तो और जगह तो भगवान ही मालिक है। मस्जिद के पास के मंदिर के सामने भी नाली खुली है।
सभासद में है अनुभव की कमी –
अनुज निगम नगर पालिका परिषद कर्वी वार्ड 21 के सभासद है। ये पूरी नगरपालिका में सबसे कम उम्र के सभासद है। हालांकि वार्ड के कई लोगों ने काम ना होने की वजह सभासद का कम उम्र का होना भी बताया। बोले – अनुभव की कमी है। चेयरमैन लड़का समझ के हल्के में ले लेता है। भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी ने तो यहां तक कहा की सभासद अनुज निगम कम उम्र और अनुभव की कमी के कारण नगरपालिका में अपनी बात मजबूती से नही रख पाते।
ये कहना है वार्ड के बाशिंदों का –
पुरानी अस्पताल की बाउंड्री से लगे हुए घर के उमादत्त मिश्र और उनकी पत्नी ने सफाई को लेकर शिकायत की बोले की कभी कभी सफाई कर्मी आके कर जाता है फिर भी नालियां नही साफ करता। खुली हुई नाली से मच्छरों से बहुत दिक्कत होती है। सभासद को लेकर बोले सभासद तो बहुत करता है लेकिन चेयरमैन सुनता ही नहीं। अनुभव की कमी है। लड़का सो लड़का, चेयरमैन हल्के में ले लेता है।
बालाजी मंदिर के सामने से वाले मोहल्ले से अन्नू बताते हैं कि नाली खुली हुई है, जिससे गंदगी फैलती है, दुर्गंध आती रहती है। मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है। डेंगू जिले में बहुत तेजी से फैल रहा है। ना तो फॉगिंग कराई जाती है और न ही नाली का ढकान ही कराया जाता है। सभासद का मन होता है तो सुनते हैं नही तो नही सुनते।
नावघाट की रामकली ने तो बहुत गंभीर समस्या बताई उन्होंने नाव घाट में जल संस्थान के बह रहे नाले में अपने नाती के बह जाने की बात बताई। साथ ही बताया कई बच्चे इस नाले के बहाव में बह गए जिन्हें देख लिया गया और नदी में गिरने से पहले बचा लिया गया। अगर नहीं देख पाते तो बच्चे नदी में गिर जाते। कई बार सभासद को बोला की इसे ढकवा दो लेकिन सभासद ने नही सुना शायद बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
नाव घाट के ही रविकरण बताते है की नाली सफाई होती है, और कोई दिक्कत नहीं है बस नाला की दिक्कत है। ये नाला ढक जाए तो सब ठीक हो जाए। डर लगा रहता है की कभी कोई बच्चा बह न जाए। बड़ी समस्या है लेकिन समाधान नही हो पा रहा है।
भाजपा के पुरानी बाजार शक्ति केंद्र प्रभारी रवि पटेल बताते हैं की सभासद अपनी बात नगर पालिका में मजबूती से नही रख पाते हैं। शायद इसी वजह से नाव घाट का नाला आज तक नही ढक गया। उसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बच्चें बह जाते हैं जब भी कोई नही देख पाया उसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जायेगी।
(फोटो सभासद अनुज निगम)