अनुज्ञापियों को इस बन्दी का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा – जिलाधिकारी
जनपद की समस्त शराब दुकानों सहित भांग भी रहेगी बन्द
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद में दशहरा/ मूर्ति विसर्जन पर्व के दिन मादक पदार्थ की कोई बिक्री नही होगी। इस दिन सभी तरह की शराब एवम भांग की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने ये आदेश देते हुए कहा है कि अनुज्ञापियों को इस बन्दी का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उपर्युक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अगर कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट बाँदा अनुराग पटेल ने शनिवार को बताया है कि जनपद बाँदा में दशहरा पर्व 05 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है। अतः दशहरा/ मूर्ति विसर्जन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, मैं अनुराग पटेल, जिला मजिस्ट्रेट आदेश देता हूँ, कि मूर्ति विसर्जन के दिन 05 अक्टूबर 2022 को जनपद बाँदा की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, भांग की थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें एवं एफ0एल0-17 के अनुज्ञापन पूर्णतः बन्द रहेंगे। उक्त तिथि/ समय को जनपद बाँदा में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री नहीं की जायेगी।साथ ही आदेश दिया कि अनुज्ञापियों को इस बन्दी का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उपर्युक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अगर कही से भी कोई शिकायत मिलती है तो दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही होगी।