जिलाधिकारी को मिला शासनादेश, डीएम ने की पुष्टि
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा बाँदा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू को बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि राजभवन से मोहन साहू की बर्खास्तगी का पत्र प्राप्त हो गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाँदा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू को बर्खास्त कर दिया है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि इससे पहले अनियमितता के आरोपों से घिरे मोहन साहू के अधिकार सीज कर दिए गए थे। बावजूद इसके उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी, परन्तु नगर निकाय चुनाव से पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। राजभवन ने पालिकाध्यक्ष मोहन साहू के खिलाफ यह कार्रवाई अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से न कर पाने के कारण की है। इस संबंध में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बाँदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल को शासनादेश की कापी भी भेज दी है।
गौरतलब है कि लंबे समय से पालिकाध्यक्ष मोहन साहू और विरोधी गुट के सभासदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच शीतयुद्ध का दौर चल रहा था। बीते कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पर विकास कार्यों में अडंगा डालने और अपरोक्ष रूप से धमकी देने का आरोप भी लगाया था। वहीं दूसरी तरफ विरोधी गुट यानी भाजपा के टिकट पर चुने गए सभासदों ने पालिकाध्यक्ष को अपने लोगों को लाभ पहुंचाने और अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कटघरे में खड़ा किया था। जिसके बाद ही सत्तारूढ़ दल के नुमाइंदों के इशारों पर चेयरमैन मोहन साहू को निबटाने की कार्यवाई को अंजाम दिया गया।जिले के सियासी गलियारे में इन आरोप प्रत्यारोपों की चर्चा वैसे भी काफी पहले से थी।